'आप भी अपने पिता की दूसरी पत्नी की संतान हैं'- सिद्धू के शादी वाले बयान पर CM भगवंत मान का पलटवार
Navjot Singh Sidhu ने बीते दिनों अपनी गरिमा को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूसरी शादी को लेकर टिप्पणी की थी। वहीं अब सीएम मान ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने सिद्धू को शादी वाला सूट तक कह दिया।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। पंजाब की सियासत में अब नेताओं की शादियां भी आ गई हैं। बात अब एक-दूसरे की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने तक पहुंच गई है। बीते दिनों कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी गरिमा को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूसरी शादी को लेकर टिप्पणी की थी। वहीं, अब सीएम मान ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री मान ने बुधवार को कहा, "मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आप भी अपने पिता की दूसरी पत्नी की संतान हैं। अगर आपके पिता ऐसा न करते तो आप भी पैदा न हुए होते।" बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खरड़ (मोहाली) में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
'घरवाली के अलावा कुछ नहीं बदला'
दरअसल, मान सिद्धू की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें नवजोत सिद्धू ने उन पर निजी हमला किया और कहा कि "आम आदमी पार्टी बदलाव करने की बात करती थी, सिवाए घरवाली के अलावा इसने कुछ नहीं बदला।"
'सिद्धू केवल विवाह वाला सूट हैं, जिसे...'
सिद्धू के इसी बयान पर मान ने आगे कहा, "सिद्धू केवल विवाह वाला सूट हैं जिसे कोई नहीं पहनता। इसे केवल आगे उपहार के रूप में ही देते रहते हैं, लेकिन कांग्रेस ने इस सूट को खोल लिया, अब यह पैक नहीं हो रहा।"
निजी जिंदगी तक पहुंची सिसायी लड़ाई
गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है जब सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं में निजी टिप्पणियों को लेकर लड़ाई हो रही है। इससे पहले, जिस समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू ने टिप्पणी की थी उसी में प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को लेकर टिप्पणी की थी कि मोबाइल ठीक करने वाले आ गए हैं।
इसका भी आज भगवंत मान ने जवाब देते हुए कहा कि ये केवल मोबाइल ही ठीक नहीं करते, दिमाग भी ठीक करते हैं। मान ने कहा, "अपने मुख्यमंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी से पूछ लो कि मोबाइल ठीक करने वाला कितना महंगा पड़ा है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।