Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम अमरिंदर ने चाहल और शेरगिल सहित बनाए तीन सलाहकार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Mar 2017 06:47 PM (IST)

    पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अपने सलाहकार नियुक्‍त किए हैं। उन्‍होंने भरतइंद्र सिंह चाहल व टीएस शेरगिल को अपना सलाहकार बनाया है। रवीन ठुकराल को मीडिया सलाहकार होंगे।

    सीएम अमरिंदर ने चाहल और शेरगिल सहित बनाए तीन सलाहकार

    जेएनएन, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भरतइंद्र सिंह चाहल व टीएस शेरगिल को अपना सलाहकार नियुक्‍त किया है। कैप्टन के करीबी शेरगिल को कैबिनेट मंत्री तथा चाहल को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने रवीन ठुकराल को अपना मीडिया सलाहकार बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठुकराल को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। कर्ण सेखों, संदीप संधू और मेजर अमरदीप को कैप्टन का सचिव सह ओएसडी बनाया गया है। इन्हें मुख्य संसदीय सचिव का दर्जा दिया गया है। बता दें कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के 2002 से 2007 तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके मीडिया सलाहकार रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार मामलों पर कड़क हुई कैप्‍टन सरकार, तीन दिन में दायर होगी चार्जशीट

    लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल कैप्टन के करीबी लोगों में शामिल हैं। वह पीपीएससी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। रवीन ठुकराल एक अंग्रेजी दैनिक के पूर्व राजनीतिक संपादक व  एसोसिएट संपादक रहे हैं। वहीं कर्णपाल सेखों  पटियाला शाही परिवार के करीबी माने जाते हैं।  संदीप संधू  भी कैप्टन के अति करीबी माने जाते हैं। सेखों मर्चेंट नेवी में भी रहे हैं। मेजर अमरदीप सिंह भी कैप्टन की तरह ही फौज के सिख रेजीमेंट में तैनात रहे थे।

    यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की पत्‍नी बोलीं, टीवी शो हमारे परिवार का एकमात्र बिजनेस