Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चिड़िया दा चंबा': लोगों के दिलों को झकझोर देगी ये पंजाबी फिल्म, 13 अक्टूबर को होगी रिलीज

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 11:38 PM (IST)

    पंजाबी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म रिलीज होने वाली है जो आपके दिलों को झकझोर देगी और लोगों को प्रेरित करेगी। अपनी पंजाबी फिल्म चिड़िया दा चंबा का ट्रेलर पेश करते हुए खरौर फिल्म्स और फ्रूट चाट एंटरटेनमेंट ने कहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए हमें गर्व हो रहा है। फिल्म के निर्माता डिंपल खरौर और अभय दीप सिंह मुट्टी हैं।

    Hero Image
    फिल्म के निर्माता डिंपल खरौर और अभय दीप सिंह मुट्टी

    चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। पंजाबी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म रिलीज होने वाली है, जो आपके दिलों को झकझोर देगी और लोगों को प्रेरित करेगी। अपनी पंजाबी फिल्म 'चिड़िया दा चंबा' (Chidiye Da Chamba) का ट्रेलर पेश करते हुए खरौर फिल्म्स (Kharor Films and Fruit Chaat Intertainment) और फ्रूट चाट एंटरटेनमेंट ने कहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए हमें गर्व हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के निर्माता डिंपल खरौर और अभय दीप सिंह मुट्टी और प्रेम सिंह सिद्धू द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म आपके विचारो को निश्चित रूप से प्रेरित करेगी।

    हाशिए पर रहने वाले लोगों के जीवन पर आधारित है फिल्म

    बता दें कि फिल्म का ये ट्रेलर हाशिए पर रहने वाले लोगों के जीवन और उनकी चुनौतियों के बारे में बाताता है। उनके जीवन में आने वाली बाधाओं पर लोगों के सामने पेश करता है। इस ट्रेलर में ये बताया गया है कि किस तरह से ये लोग अपना जीवन सामाजिक दबाव में जीते हैं।

    लोगों को प्रेरित करेगी फिल्म

    फिल्म के निर्माता डिंपल खरौर और अभय दीप सिंह मुट्टी ने बड़े उत्साह से कहा कि सिनेमा की दुनिया आज लोगों को प्रेरणादायक अनुभव करा रही है और हमारी आने वाली फिल्म 'चिड़िया दा चंबा' के ट्रेलर रिलीज करना हमें संतुष्टि दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि लोग इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे। ये फिल्म लोगों को शक्तिशाली संदेश देगी और लोगों को प्रेरित भी करेगी।

    13 अक्टूबर, 2023 रिलीज होगी फिल्म

    फिल्म के डायरेक्टर प्रेम सिंह सिद्धू ने बताया कि मैं अपने आस-पास के लोगों की परिस्थितियों को देखकर इंस्पायर हुआ था। यही कारण था कि मैंने इस फिल्म को लिखा। उन्होंने अपनी पूरी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में वो देखेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। उन्होंने बताया कि फिल्म 13 अक्टूबर, 2023 रिलीज होने वाली है।