Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के मौलीजागरां कॉम्प्लेक्स में बवाल, अज्ञात लोगों ने 12 गाड़ियों से की तोड़फोड़; CCTV में वारदात कैद

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    चंडीगढ़ के मौलीजागरां कॉम्प्लेक्स में अज्ञात लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने गंडासी और नुकीले हथियारों से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ के मौलीजागरां कॉम्प्लेक्स में अज्ञात लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मौलीजागरां कॉम्प्लेक्स में देर रात अज्ञात लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े आरोपितों के हाथों में गंडासी और नुकीले हथियार थे और वह वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड भी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी राजकुमार के मुताबिक आरोपितों ने गाड़ियों के अलावा मोटरसाइकिल और गलियों में रखा सामान भी तोड़ दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जिसमें एक युवक गंडासी से गाड़ियों के शीशे तोड़ता साफ नजर आ रहा है, जबकि अन्य आरोपित भी साथ में तोड़फोड़ करते दिखे हैं।

    मनीमाजरा थाना पुलिस का कहना है कि फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।