Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में ट्रैफिक रोककर सड़क को बनाया डांस फ्लोर, महिला की एक गलती ने कॉन्स्टेबल पति को करवा दिया सस्पेंड

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 07:43 PM (IST)

    चंडीगढ़ में बीच सड़क पर डांस की रील (Chandigarh Women Dance Viral Video) बनाने वाली महिला पर एक्शन लिया गया है। चंडीगढ पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं महिला के कॉन्स्टेबल पति को भी सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो में महिला रेड लाइट पर डांस की रील बनाती नजर आ रही है वीडियो 12 दिन पुराना है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में महिला ने बीच सड़क पर किया डांस (सोशल मीडिया फोटो)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सड़क पर ट्रैफिक को रुकवाकर एक महिला डांस (Chandigarh Women Dance Viral Video) की रील बना रही थी। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर कार्रवाई की गई। रील बनाने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अब पुलिस विभाग ने उसके पुलिसकर्मी पति को सस्पेंड कर दिया है। महिला ने सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर बीच सड़क पर डांस कर रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में सामने आया है कि महिला का डांस वीडियो (Chandigarh Women Dance Video) उसके पति के सोशल मीडिया अकाउंट से ही अपलोड किया गया था। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला बीच सड़क पर डांस कर रही है, और उसके आसपास जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन रुके हुए हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की।

    पुलिसकर्मी की लापरवाही आई सामने

    इस मामले में पुलिसकर्मी पति अजय कुंडू की लापरवाही सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले सेक्टर-20 स्थित पुलिस कॉलोनी निवासी महिला ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

    केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं से पूछताछ की गई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि वह मंदिर पूजा करने गई थी। मंदिर से लौटते समय उन्होंने हरियाणवी गाना लगाकर यह रील बनाई थी। जिसके बाद महिला पर कार्रवाई की गई और कॉन्स्टेबल पति को सस्पेंड कर दिया गया।

    यहा देखें डांस का वीडियो

    12 दिन पहले का है मामला

    यह मामला 20 मार्च का है। हेड कॉन्स्टेबल जसबीर की ओर से सेक्टर-34 पुलिस थाने में शिकायत दी गई थी कि सेक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर महिला ने बीच सड़क नाचना शुरू कर दिया। उसका एक साथी उसका डांस शूट कर रहा था। महिला जेब्रा क्रॉसिंग (Chandigarh Women Dance on Zebra Crossing) पर खड़े वाहनों के सामने नाच रही थी। उसके फोन में एक हरियाणवी गाना बज रहा था।

    शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था और थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया था

    यह भी पढ़ें- तरनतारन में बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, तीन महीने में पांचवीं घटना; इलाके में दहशत