Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh: कर्मचारियों के बढ़े हुए वेतन पर यूनियनों ने जताया एतराज, कहा- महंगाई के हिसाब से बढ़े डीसी रेट

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Tue, 30 May 2023 12:13 PM (IST)

    Chandigarh News चंडीगढ़ में कर्मचारियों के बढ़े हुए वेतन पर यूनियनों ने एतराज जताया है। इसके बावजूद अलग-अलग कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि बढ़ाए गए डीसी रेट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। कुल 420 पद पर तैनात हजारों कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है।

    Hero Image
    कर्मचारियों के बढ़े हुए वेतन पर यूनियनों ने जताया एतराज, कहा- महंगाई के हिसाब से बढ़े डीसी रेट

    राजेश ढल्ल, चंडीगढ़: आउटसोर्स और अलग अलग कंपनियों में काम कर रहे अलग अलग पद के कर्मचारियों का वेतन बढ़ गया है। इसके बावजूद अलग-अलग कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि बढ़ाए गए डीसी रेट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

    कर्मचारी नेताओं का दावा है कि उन्होंने प्रशासन से 20 फीसद तक वेतन बढ़ाने की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने 6 से 9 प्रतिशत वेतन को ही बढ़ाया है। जबकि महंगाई इससे ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में कर्मचारी यूनियन प्रशासन ने डीसी रेट फिर से रिवाइज करने की मांग कर रही है। कुल 420 पद पर तैनात हजारों कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूटी प्रशासन की ओर से इस सत्र के लिए डीसी रेट बढ़ा दिए हैं। प्रशासन की ओर से अलग-अलग 105 कैटगरी के कर्मचारियों का हर माह मिलने वाला वेतन 18461 बड़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया है। जिसमे बेलदार, जिम अटेंडट,घर पर काम करने वाले पार्किंग कर्मचारी,सेवादार, कैटल केचर, चौकीदार,क्लीनर, कूक, हेल्पर, गेटकीपर,माली,सफाई कर्मचारी और वेटर जैसे कर्मचारी शामिल है।

    50 से ज्‍यादा पदों पर नहीं किया गया कोई बदलाव

    जबकि 50 से ज्यादा ऐसे पद है जिनके वेतन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिनमे मेडिकल फिल्ड, ट्रांसपोर्ट,नर्सिंग अटेंडट, टीम लीडर,डेस्क हेल्पर, स्पोर्टस और कैमरामैन से जुड़े कर्मचारी शामिल है। मेडिकल लेब्रोरेटी टेकनिश्यन के वेतन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जेई सिविल भी पहले की तरह 38 हजार रुपये ही हर माह वेतन लेंगे। रिवाइज डीसी रेट एक अप्रैल से लागू माने जाएंगे जो कि अगले साल 31 मार्च तक लागू रहेंगे।

    रिवाइज डीसी रेट एक अप्रैल से लागू माने जाएंगे

    कलर्क का वेतन अब 22428 रुपये कर दिया गया है। डाटा एंटी आपरेटर जो कि इस समय 26902 का वेतन ले रहे थे अब उनका वेतन बढ़ाते हुए 28250 कर दिया गया है। सिक्योरिटी गार्ड का वेतन 24180 से बढ़ाते हुए 26114 कर दिया गया है। रिवाइज डीसी रेट एक अप्रैल से लागू माने जाएंगे जो कि अगले साल 31 मार्च तक लागू रहेंगे। ऐसे में कर्मचारियों को अप्रैल माह से लेकर अब तक भी एरियर मिलेगा। शहर में इस समय 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी आउटसोर्स पर काम कर रहे हैं।

    नए डीसी रेट का नियम होगा लागू

    सरकारी विभागों के अलावा जो निजी संस्थाओं में काम कर रहे हैं उन पर भी नए डीसी रेट का नियम लागू होगा। चंडीगढ़ के सरकारी दफ्तरों, बोर्ड, कोरपोरेशन, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और चंडीगढ़ प्रशासन की आटोनोमस (स्वशासी) इकाईयों में कार्यरत कच्चे कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।

    यह रेट सिर्फ 8 घंटे की सेवाओं के लिए हैं। ऐसे में पार्ट टाइम कर्मियों के घंटों के हिसाब से सेवाओं को देखते हुए कमाई का आंकलन किया जा सकता है। इंटक के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता हरजिंदर सिंह का कहना है कि पहले से ऑउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन कम है। जिस हिसाब से महंगाई बढ़ी है उस हिसाब से डीसी रेट नहीं बढ़े हैं।