चंडीगढ़: ट्रेजरी और सहायक ट्रेजरी अधिकारियों की भर्ती के लिए 25 को होगी मुख्य परीक्षा
लोक सेवा आयोग ने ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर भर्ती की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित होगी। आयो ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। लोक सेवा आयोग ने ट्रेजरी आफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी आफिसर के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्री में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को अब फाइनल परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
25 जनवरी को मुख्य परीक्षा होगी। आयोग ने साल 2023 में ट्रेजरी आफिसर के पांच और असिस्टेंट ट्रेजरी आफिसर के 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। 28 अप्रैल 2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि थी।
ट्रेजरी आफिसर के लिए जनरल के लिए दो, एससी के लिए एक, बीसीए के लिए एक और ईडब्ल्यूएस के लिए एक पद आरक्षित है। असिस्टेंट आफिसर के 30 पदों में जनरल के लिए 16, एससी के लिए छह, बीसीए के लिए चार, बीसीबी के लिए एक और ईडब्ल्यूएस के लिए तीन पद आरक्षित हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।