Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए दिन में तीन फ्लाइट्स, यहां देखें क्या है टाइमिंग

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 11:38 AM (IST)

    Chandigarh Airport Flight Schedule समर वैकेशंस के चलते लोग दूसरे शहरों में जाने के लिए फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में चंडीगढ़ से दूसरे शहर तक पहुंचने के लिए चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट्स हैं।

    Hero Image
    चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस समय 86 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है।

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। समर वैकेशंस के चलते लोग दूसरे शहरों में जाने के लिए फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में चंडीगढ़ से दूसरे शहर तक पहुंचने के लिए चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट्स हैं। छुट्टियों में हिल्स स्टेशन सहित अन्य शहरों में घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो एक बार चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्लाइट्स शेड्यूल पर नजर डाल लें। सीधी फ्लाइट्स से एक तो आप लंबे सफर में होने वाली थकान से बच सकेंगे, दूसरा आप कम छुट्टियों में ज्यादा घूमने का लुत्फ भी उठा सकेंगे। मौजूदा समय में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 86 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, श्रीनगर, अहमदाबाद, गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद, कुल्लू, पुणे, लेह, लखनऊ, कोलकाता, हिसार, देहरादून, पटना, चेन्नई, धर्मशाला और शिमला जैसे शहरों के लिए चंडीगढ़ इंटरनेशनल  एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट है।

    हैदराबाद के लिए दिन में तीन फ्लाइट्स

    6E 867     IndiGo     (HYD) Hyderabad     6:40 AM

    UK* 660     Vistara     (HYD) Hyderabad     3:00 PM

    6E 6142     IndiGo     (HYD) Hyderabad     4:35 PM

    हिल्स स्टेशन को जाने वाली फ्लाइट्स की टाइमिंग

    चंडीगढ़ इंटरनेशन एयरपोर्ट से हिमाचल के कुल्लू के लिए एक फ्लाइट्स का संचालन होता है। फ्लाइट्स  सुबह 8.10 बजे चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए उड़ान भरती है, जो सुबह नौ बजे कुल्लू एयरपोर्ट लैंड करती है। वहीं, धर्मशाला एयरपोर्ट के लिए एलांयस एयरलांयस की फ्लाइट की सुबह 10.35 बजे जाती है। गो फर्स्ट की श्रीनगर के लिए सुबह 8.05 बजे और शाम को 5.30 बजे, इंडिगो की शाम 4.05 बजे भी फ्लाइट टेकआफ करती है। इसके अलावा गोवा के लिए इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 2.35 बजे, पिंक सिटी जयपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट शाम 7.10 बजे उड़ान भरती है।

    इसके अलावा चंडीगढ़ और शिमला के बीच भी सीधी उड़ान है। इसका संचालन पवन हंस लिमिटेड की तरफ से किया जाता है। यह 20 सीटों वाला हैलीकाप्टर है, जिसका किराया 3777 रुपये है और यह हैलीकाप्टर 20 से 30 मिनट में आपको चंडीगढ़ से पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचा देता है। इसके समय में बदलाव होता रहता है। यात्री इसमें बुकिंग करने के लिए 8283091219 (चंडीगढ़) , 8368557785 (शिमला) हर वीकेंड पर कालका-शिमला हाईवे पर लंबा जाम देखने को मिलता है। गर्मियों में तो हिमाचल घूमने वालों यात्रियों की संख्या में बेहताशा इजाफा हो जाता है। ऐसे हवाई सफर बेहतर विकल्प है।

    हिल स्टेशन जाने का भी क्रेज

    समर वैकेशन में शहर से दूसरे हिल स्टेशन जाने का भी काफी क्रेज है। लोग विभिन्न माध्यमों से हिल स्टेशन के शांत वातावरण में छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। चंडीगढ़ से कुछ घंटों का सफर कर आप इन हिल स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। चंडीगढ़ से सबसे नजदीक हिमाचल का कसौली, शिमला, कुफरी, चैल जैसी मशहूर जगह हैं। वहीं, उत्तराखंड के मसूरी, देरहादून तक भी आप बस, कार और फ्लाइट्स के माध्यम से पहुंच सकते हैं।