इंटरनेट मीडिया पर चंडीगढ़ पुलिस की किरकिरी, शराब पीकर लोगों से मारपीट करते एएसआइ की वीडियो वायरल
वीडियो बनाने वाले लोगों ने पुलिसकर्मी पर शराब पीकर नशे में ड्यूटी करने के साथ बिना वजह मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस वीडियो के वायरल होने पर तुरंत ...और पढ़ें

चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। शहर में पैट्रोलिंग के दौरान पीसीआर में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की वीडियो वायरल होने की बाद इंटरनेट मीडिया पर पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स और वीडियो को शेयर कर पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर रहे है। कोई लिख रहा कि तत्काल इस एक मुलाजिम के ऑन ड्यूटी व्यवहार पर विभाग को एक्शन लेना चाहिए। कई लोग कमेंट्स बॉक्स में लिख रहे हैं कि चंडीगढ़ के डीजीपी को कॉल कर शिकायत करनी चाहिए। फिलहाल, इस मामले की विभागीय जांच शुरू की जा चुकी है।
जांच टीम ने किए बयान दर्ज
वायरल वीडियो की जांच करने के लिए मंगलवार को पुलिस टीम जांच करने स्पॉट पर पहुंची। इस दौरान कुछ लोगों के अधिकारिक तौर पर बयान भी दर्ज करवाया गया। वीडियो बनाने वाले लोगों ने पुलिसकर्मी पर शराब पीकर नशे में ड्यूटी करने के साथ बिना वजह मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस वीडियो के वायरल होने पर तुरंत डीएसपी पीसीआर ने मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए पीसीआर इंचार्ज को इंक्वाइरी मार्क कर दी थी।
वीडियो में ये आया सामने
चंडीगढ़ में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें पीसीआर में तैनात दो पुलिसकर्मी पैट्रोलिंग के दौरान किसी स्पॉट पर रुके हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स आरोप लगा रहा है कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने शराब पी रखी है। नशे में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी पर थप्पड़ मारने का भी आरोप लगा रहा है। वहीं, एसआइ को दूसरा मुलाजिम गाड़ी में बिठाने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीसीआर की ड्यूटी की सेक्टर-31 थाना एरिया में लगी थी। रविवार को रामदरबार में एक कॉल पर पीसीआर पहुंची थी। इस मामले की जांच के लिए विभाग ने इंक्वाइरी मार्क कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।