Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: चाइनीज डोर की चपेट में 8 साल की एंजल, बुरी तरह से कट गया बच्ची का चेहरा; लगे 12 कांटे

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:25 PM (IST)

    पंचकूला के सेक्टर-19 फ्लाईओवर के पास एक्टिवा सवार चाचा-भतीजी चीनी डोर की चपेट में आ गए। हादसे में चाचा का दाहिना हाथ कट गया और आठ साल की एंजल का चेहरा बुरी तरह कट गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई रेफर किया गया। एंजल की ट्रॉमा सेंटर में सर्जरी सफल हुई और अब उसकी हालत में सुधार है।

    Hero Image
    Chandigarh News: चाइनीज डोर की चपेट में आने से 8 साल की एंजल बुरी तरह घायल।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंचकूला के सेक्टर-19 के फ्लाईओवर के नजदीक रविवार की शाम लगभग 6 बजे एक्टिवा पर सवार एक्टिवा पर जा रहे चाचा-भतीजी चाइनीज डोर की चपेट में आ गए। चाचा का दाहिना हाथ कट गया। इसके साथ आठ साल की एंजल का चेहरा बुरी तरह से कट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंजल के गले व चेहरे के बाईं तरफ तीन जगह बड़े कट लगे। सेक्टर-6 जनरल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में किए गए प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। सोमवार की रात एंजल की ट्रॉमा सेंटर में सर्जरी हुई। बच्ची को 12 टांके लगे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि एंजल की सफल सर्जरी हो गई है। अब उसकी सेहत में सुधार है।

    बच्ची की हालत में सुधार

    एंजल की मौसी मीनू के अनुसार, सोमवार की रात एंजल की सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है और अब बच्ची की हालत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हमीरपुर से आई बुआ पम्मी ने भी बताया कि हालत में सुधार है।

    यह भी पढ़ें- किसान महापंचायत को संबोधित करने आए डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, पेट में दर्द होने पर अस्पताल में कराया भर्ती