Chandigarh News: चाइनीज डोर की चपेट में 8 साल की एंजल, बुरी तरह से कट गया बच्ची का चेहरा; लगे 12 कांटे
पंचकूला के सेक्टर-19 फ्लाईओवर के पास एक्टिवा सवार चाचा-भतीजी चीनी डोर की चपेट में आ गए। हादसे में चाचा का दाहिना हाथ कट गया और आठ साल की एंजल का चेहरा बुरी तरह कट गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई रेफर किया गया। एंजल की ट्रॉमा सेंटर में सर्जरी सफल हुई और अब उसकी हालत में सुधार है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंचकूला के सेक्टर-19 के फ्लाईओवर के नजदीक रविवार की शाम लगभग 6 बजे एक्टिवा पर सवार एक्टिवा पर जा रहे चाचा-भतीजी चाइनीज डोर की चपेट में आ गए। चाचा का दाहिना हाथ कट गया। इसके साथ आठ साल की एंजल का चेहरा बुरी तरह से कट गया।
एंजल के गले व चेहरे के बाईं तरफ तीन जगह बड़े कट लगे। सेक्टर-6 जनरल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में किए गए प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। सोमवार की रात एंजल की ट्रॉमा सेंटर में सर्जरी हुई। बच्ची को 12 टांके लगे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि एंजल की सफल सर्जरी हो गई है। अब उसकी सेहत में सुधार है।
बच्ची की हालत में सुधार
एंजल की मौसी मीनू के अनुसार, सोमवार की रात एंजल की सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है और अब बच्ची की हालत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हमीरपुर से आई बुआ पम्मी ने भी बताया कि हालत में सुधार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।