Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान महापंचायत को संबोधित करने आए डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत, पेट में दर्द होने पर अस्पताल में कराया भर्ती

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 09:45 PM (IST)

    किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पेट दर्द की शिकायत के बाद बरनाला के बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे सोमवार को बरनाला के धनौला में किसान महापंचायत को संबोधित करने आए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। पेट के दर्द से परेशान हैं।

    Hero Image
    किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत। फोटो जागरण

    डिजिटल डेस्क, बरनाला। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पेट में दर्द होने पर बीएमसी अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया गया है। डल्लेवाल सोमवार को जिला बरनाला के छोटे से कस्बा धनौला में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने के लिए आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान उनके पेट में दर्द होने पर उनकी सेहत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए बीएमसी अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

    अगला कदम दिल्ली कूच

    बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान की अपील के बाद आमरण अनशन तोड़ने वाले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार को पुन: चेतावनी दी कि यदि चार मई को होने वाली बातचीत में कोई ठोस परिणाम नहीं निकला तो आंदोलन का अगला कदम दिल्ली कूच होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अनशन संगत की अपील पर तोड़ा है पर आंदोलन जारी रहेगा।

    उन्होंने कहा कि वह केंद्र के साथ होने वाली बैठक में जरूर भाग लेंगे। राजनीतिक हस्तक्षेप पर उन्होंने दो-टूक कहा कि जो लोग मीटिंग करके मुकर गए और मोर्चे पर जुल्म किया, उनकी अपील को क्यों मानें?

    यह भी पढ़ें- Punjab News: बरनाला में 2 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले 9 लोग गिरफ्तार, मासूम को दो लाख में बेचने की थी साजिश