Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बरनाला में 2 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले 9 लोग गिरफ्तार, मासूम को दो लाख में बेचने की थी साजिश

    बरनाला पुलिस ने दो साल के बच्चे का अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ के खिलाफ करोड़ों की बैंक डकैती का मामला भी दर्ज है। पुलिस मामले की और गहन जांच में जुट गई है।

    By Digital Desk Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    2 साल के मासूम को परिजनों को सौंपते हुए पुलिस। फोटो जागरण

    हेमंत राजू, बरनाला। बरनाला में अपहरण हुए दो वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सुरक्षित बरामद करके गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू व एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक मोटरसाइकिल, कार और तकनीकी उपकरण बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को प्रेस कॉन्प्रेंस में डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एसएसपी आलम के नेतृत्व में बरनाला पुलिस ने वीना देवी, पत्नी धरविन्द्र कुमार, निवासी मालदा बिंदरिया, जिला सेखपुरा, बिहार हॉल आबाद झुग्गी बस्ती अनाज मंडी बरनाल से दो वर्षीय अक्षय कुमार (काल्पनिक नाम) का अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया व गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान

    थाना सिटी बरनाला में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 121 दर्ज किया गया था व डीएसपी सतवीर सिंह बैंस, इंस्पेक्टर बलजीत सिंह इंचार्ज सीआईए स्टाफ बरनाला, इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह मुख्य अधिकारी थाना सिटी बरनाला, सहायक थानेदार चरणजीत सिंह चौकी इंचार्ज बरनाला के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था।जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज व खुफिया जानकारी की मदद से गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान दमनप्रीत सिंह उर्फ अमन उर्फ फूली निवासी जंडा वाला रोड़, नजदीक छोटी माता मंदिर बरनाला, आदित्य उर्फ ​​नन्नी निवासी जंडा वाला रोड, बरनाला, मानव अरोड़ा निवासी राधा स्वामी वाली गली, बरनाला, कोहिनूर निवासी ढंडारी कलां, जिला लुधियाना, दविंदर सिंह निवासी माडल टाउन खन्ना, रोहित निवासी बिहार हाल आबाद रहैन मंडी खन्ना, दशरथ सिंह निवासी नाथूखेडी थाना सवारस जिला मंदोसर एमपी, रविंदर कौर निवासी ढंडारी कलां जिला लुधियाना व डाक्टर विकास तिवाडी निवासी दुर्गा गली लुधियाना के रूप में हुई है।

    मध्य प्रदेश से हुई गिरफ्तारी

    पुलिस टीमों द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान दविंदर सिंह, रोहित और दशरथ सिंह को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा के पास से गिरफ्तार किया गया। दमनदीप सिंह उर्फ ​​अमन उर्फ ​​फूली, आदित्य उर्फ ​​नन्नी, मानव अरोड़ा, रविंदर कौर और डॉ. विकास तिवारी को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से अपहृत बच्चे अक्षय कुमार को सुरक्षित बरामद किया।

    बच्चे को दो लाख रुपये में बेचने की साजिश के तहत किया था अपहरण

    शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि रविंदर कौर ने निःसंतान दंपती को ढूंढ कर डॉक्टर विकास तिवारी के माध्यम से बच्चे को दो लाख रुपये में बेचने की साजिश रची थी। उ

    क्त रविंदर कौर के बेटे कोहिनूर सिंह ने जेल में उसके साथ बंद आदित्य उर्फ ​​नन्नी व दमनप्रीत सिंह उर्फ ​​अमन उर्फ ​​फूली के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया।

    मानव अरोड़ा और दमनप्रीत सिंह ने 4 अप्रैल को बरनाला की झुग्गी-झोपड़ी अनाज मंडी से बच्चे का अपहरण कर लिया और रास्ते में आदित्य उर्फ ​​नन्नी भी उनके साथ हो गया।

    इसके बाद बच्चे को मोटरसाइकिल में सवार कोहिनूर सिंह और दविंदर सिंह को सौंप दिया गया, जो उसे लुधियाना के सार्थक हेल्थ केयर मुंडिया खुर्द में रविंदर कौर व डॉक्टर विकास तिवारी के पास ले गए।

    गिरोह सदस्य दमनप्रीत व आदित्य के खिलाफ करोड़ों की बैंक डकैती का मामला है दर्ज

    गिरोह में शामिल दानमप्रीत सिंह उर्फ ​​अमन उर्फ ​​फूली और आदित्य उर्फ ​​नन्नी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इससे पहले वर्ष 2023 में लुधियाना में 8 करोड़ रुपये की बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।

    इस संबंध में उनके खिलाफ 10 जून 2023 को लुधियाना के सराभा नगर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 81 दर्ज किया गया है। इसके अलावा ढंडारी कलां निवासी कोहनूर के खिलाफ थाना खन्ना में, दशरथ सिंह के खिलाफ थाना सिधवां वेट में व डॉक्टर विकास तिवारी के खिलाफ थाना सराभा नगर लुधियाना में मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व आगे भी खुलासे होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- पास्टर जश्न गिल का भाई जम्मू से गिरफ्तार, BCA की छात्रा से दुष्कर्म मामले में एक्शन में गुरदासपुर पुलिस