पास्टर जश्न गिल का भाई जम्मू से गिरफ्तार, BCA की छात्रा से दुष्कर्म मामले में एक्शन में गुरदासपुर पुलिस
गुरदासपुर में बीसीए की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित पास्टर जश्न गिल के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कुछ रिश्तेदारों को भी हिरासत में लिया है। पीड़ित परिवार को अब इंसाफ की उम्मीद जगी है। मृतका के पिता ने गुरदासपुर के एसपी से मुलाकात कर आरोपित के खिलाफ सबूत उपलब्ध कराए।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। बीसीए की छात्रा के साथ पास्टर द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में दो साल से सुस्त पड़ी गुरदासपुर पुलिस मामला हाइलाइट होने के बाद अब एकदम से हरकत में आ गई है। जिला पुलिस ने डीएसपी अमोलक सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम बनाने के साथ ही मोहाली टेक्निकल टीम की सहायता भी ली है।
इसके परिणाम स्वरूप पुलिस ने आरोपित पास्टर जश्न गिल के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे उक्त मामले में ही शामिल किया जा रहा है, जबकि आरोपित पास्टर के कुछ रिश्तेदारों को भी राउंडअप कर लिया गया है।
सोमवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे मृतका के पिता को पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि कुछ ही दिनों में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के हरकत में आने के बाद अब पीड़ित परिवार में भी इंसाफ की उम्मीद बंधी है।
जश्न गिल के जम्मू में होने के दिए सबूत
सोमवार को एसएसपी गुरदासपुर दफ्तर पहुंचे मृतका के पिता ने एसपी (डी) बलविंदर सिंह के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने पुलिस को उक्त मामले में लड़की का गर्भपात करने वाली नर्स को भी मामले में शामिल करने की मांग की है।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को जश्न गिल के जम्मू में होने के पुख्ता वीडियो व अन्य सबूत उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपित के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। अब उन्हें उम्मीद बंधी है कि पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर इंसाफ दिलाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन एसएचओ दीनानगर व कुछ अन्य अधिकारियों की ओर से उन्हें इंसाफ देने की बजाय मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जाता रहा है, लेकिन अब अधिकारियों के रवैये से उन्हें जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है।
सिमरनजीत सिंह मान ने कही ये बात
पास्टर बजिंदर सिंह को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिवसेना पंजाब के जिला मोहाली के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने बताया कि पास्टर बजिंदर को सजा मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने उनके साथ संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह पीड़ित के साथ एसएसपी कार्यालय गुरदासपुर पहुंचे थे।
इस दौरान उनकी डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह के साथ फोन पर बात हुई है। उन्होंने बताया है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाए गई हैं और मोहाली टेक्निकल टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपित पास्टर की तलाश में जुटी है पुलिस
वहीं, एसपी बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपित पास्टर जश्न गिल के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपित के कुछ रिश्तेदारों को राउंडअप किया गया है।
उन्होंने बताया कि डीएसपी अमोलक सिंह के नेतृत्व में टीम लगातार आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। डीएसपी अमोलक सिंह के तबादले के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उनकी जगह जो भी अधिकारी चार्ज लेगा, वह इस मामले की जांच को आगे बढ़ाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।