अमेरीका में गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में चंडीगढ़ का युवक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर भारत भाग आया था
चंडीगढ़ निवासी अर्जुन शर्मा को अमेरिकी पुलिस ने इंटरपोल के माध्यम से तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। उस पर अमेरिका के कोलंबिया में अपनी प्रेमिका निकिता ...और पढ़ें

अमेरिका में जिस युवती की हत्या की गई।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ निवासी एक युवक को अमेरिकी पुलिस ने इंटरपोल के जरिये तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। 26 वर्षीय अर्जुन शर्मा पर आरोप है कि वह अमेरिका के कोलंबिया में गर्लफ्रेंड निकिता की हत्या कर और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा भारत भाग आया था।
अमेरिकी फेडरल एजेंसियां और भारतीय पुलिस मिलकर उसे अमेरिका प्रत्यर्पित करने की तैयारी कर रही हैं। पुलिस अभी भी हत्या के कारणों की जांच कर रही है। दोनों के बीच झगड़ा, विवाद या अन्य कारण हो सकता है।
नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को निकिता लापता हो गई थी। 2 जनवरी 2026 को अर्जुन ने हॉवर्ड काउंटी पुलिस थाने में निकिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि उसने उसे आखिरी बार अपने फ्लैट में देखा था।
3 जनवरी को कोलंबिया शहर में ट्विन रिवर्स रोड स्थित फ्लैट में फ्लैट से निकिता का शव बरामद हुआ, शरीर पर चाकू के कई घाव थे। अर्जुन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के तुरंत बाद अमेरिका छोड़ दिया और 4 जनवरी को सीधी फ्लाइट से अमृतसर पहुंचा।
अमेरिकी पुलिस ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया और इंटरपोल के जरिए भारत में तलाश शुरू की। इंटरपोल ने उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। भारतीय दूतावास ने निकिता के परिवार से संपर्क किया है और कानूनी सहायता देने का आश्वासन दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।