Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती: PGT-TGT समेत हजारों पदों पर निकली वेंकेंसी, लिखित परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक पढ़ें पूरा शेड्यूल

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 01:18 PM (IST)

    Chandigarh Education Department recruitment चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में नए सत्र से पहले करीब 1200 नए शिक्षकों (Jobs for Teachers) की नियुक्ति कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने जनवरी ओर फरवरी में जेबीटी टीजीटी और पीजीटी(लेक्चरर) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल तैयार कर लिया है। पीजीटी (लेक्चरर) के 98 पदों के लिए लिखित परीक्षा 14 फरवरी 2024 से शुरू होगी।

    Hero Image
    चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में निकली बंपर भर्ती

    डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। Chandigarh Education Department recruitment: चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में नए सत्र से पहले करीब 1200 नए शिक्षकों (Jobs for Teachers) की नियुक्ति कर दी जाएगी।

    शिक्षा विभाग ने हाल ही में यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के निर्देशों के बाद केंद्र सरकार की ओर से मंजूर सभी पदों पर भर्ती का फाइनल शेड्यूल तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने जनवरी ओर फरवरी में जेबीटी, टीजीटी और पीजीटी(लेक्चरर) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल तैयार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीजीटी (लेक्चरर) के लिए निकले 98 पद

    करीब बीस वर्ष बाद शिक्षा विभाग में पीजीटी (लेक्चरर) के 98 पदों के लिए लिखित परीक्षा 14 फरवरी 2024 से शुरू होगी। पीजीटी के विभिन्न संकायों के लिए अलग-अलग परीक्षा होगा।

    इन पदों के लिए शिक्षा विभाग के पास 15 हजार आवेदन आए हैं। शिक्षा विभाग पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। स्पेशल एजुकेटर (जेबीटी और टीजीटी)  के 96 पदों के लिए पहले छह जनवरी 2024 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    लिखित परीक्षा के लिए जारी होगा जल्द विज्ञापन

    इन पदों के लिए 5600 आवेदन शिक्षा विभाग के पास पहुंचे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा (एसएसए) के तहत 148 पदों को भरने का फैसला लिया है। जिसमें जेबीटी के 99 और टीजीटी के 49 पद शामिल हैं।

    विभाग से मिली जानकारी अनुसार इन पदों के लिए जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में लिखित परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से अप्रैल में सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

    पद का नाम            कितने पदों पर भर्ती             कुल आवेदन आए

    पीजीटी (लेक्चरर)           98 पद                          15000 आवेदन

    स्पेशल एजुकेटर्स            96 पद                            5600 आवेदन

    जेबीटी                        396 पद                          54000 आवेदन

    एनटीटी और टीजीटी पदों के लिए इसी हफ्ते जारी होगा विज्ञापन

    शिक्षा विभाग ने एनटीटी के 101 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। अगले एक दो दिन के भीतर शिक्षा विभाग इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर देगा।

    15 फरवरी तक परीक्षा आयोजित करने का टारगेट तय किया गया है। उधर शिक्षा विभाग में सबसे अधिक टीजीटी के 412 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। 22 दिसंबर को इन पदों के लिए विभाग की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

    टीजीटी पद के लिए 15 फरवरी में होगा एग्जाम

    15 फरवरी को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से इसी साल जेबीटी के लिए 293 पदों पर भर्ती को सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट के बाद रोक दिया गया था। विभाग की ओर से जल्द ही इस मामले में कोरिजेंडम जारी कर जेबीटी के 396 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 54 हजार युवाओं ने आवेदन किया हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- सिद्धू को पार्टी से बाहर निकालने की हो रही मांग, नेता बोले- अक्षमता और आत्म-महिमा की लालसा के कारण 2022 में हुई हार


    पद का नाम- कितने पदों पर भर्ती-आवेदन कब से कर सकेंगे 

    • एनटीटी- 101 पद - अगले हफ्ते तक विज्ञापन जारी होगा (15 फरवरी 2024 से लिखित परीक्षा)
    • टीजीटी- 412 पद-अगले हफ्ते तक विज्ञापन जारी होगा (15 फरवरी 2024 से लिखित परीक्षा)
    • जेबीटी(समग्र शिक्षा)- 99 पद- (जनवरी के पहले हफ्ते में विज्ञापन जारी होगा।
    • टीजीटी(समग्र शिक्षा)- 49 पद-(जनवरी के पहले हफ्ते में विज्ञापन जारी होगा।

    शिक्षकों के 550 पदों पर होगी भर्ती

    सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए यूटी प्रशासक की ओर दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिसंबर अंत और जनवरी के पहले हफ्ते में टीजीटी और समग्र शिक्षा के तहत शिक्षकों के 550 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी कर लिया जाएगा। विभाग की ओर से शिक्षकों की भर्ती को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी हफ्ते कई पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। -हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन, चंडीगढ़

    यह भी पढ़ें- जेल से लॉरेंस का इंटरव्यू बेहद गंभीर मामला, इंटर स्टेट मिला तो सीबीआई को देंगे जांच: हाई कोर्ट

    comedy show banner