Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के तेज गेंदबाज अर्शदीप के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन पर बोलीं मां, मैच में दिखी बेटे की मेहनत

    By Vikas SharmaEdited By: Deepika
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 08:39 AM (IST)

    चंडीगढ़ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं बेटे की परफार्मेंस से परिवार बेहद खुश हैं। अर्शदीप की मां ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैच में बेटे की मेहनत रंग लाई है।

    Hero Image
    क्रिकेटर अर्शदीप सिंह अपने परिवार के साथ। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कैच छूटने के बाद प्रशंसकों के निशाने पर आए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अर्शदीप ने अपनी पहली गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखाई। बाबर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके अलावा उन्होंने टी -20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली को आउट किया। अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्शदीप ने एक बार फिर खुद को किया साबित

    अर्शदीप के इस शानदार प्रदर्शन से उनकी मां बलजीत कौर काफी खुश हैं। उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि वह इस मैच को लेकर वह खासे उत्साहित थे। अर्शदीप ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। अर्शदीप ने यहां पहुंचने तक बहुत मेहनत की है। परिवार ने उसे वर्षों पसीना बहाते देखा है। खेल में हार जीत होती रहती है। हर खिलाड़ी चाहता है कि वह मैच के दौरान अपना बेस्ट दे।

    उन्होंने कहा कि कोई भी मैच हो, हम तो शुरूआत में ही भारतीय टीम की जीत के लिए अरदास शुरू कर देते हैं। यह सिलसिला तब से शुरू है जब अर्शदीप टीम में नहीं था। हम इस खेल से प्यार करते हैं। अर्शदीप के पिता भी क्रिकेटर रहे हैं। हमारी अरदास सिर्फ अपने बेटे के लिए नहीं होती है, बल्कि पूरी टीम के लिए होती है।

    अर्शदीप के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं: कोच

    कोच जसवंत राय ने बताया कि एशिया कप खेलने के बाद जब अर्शदीप आया था, तो उसे यही समझाया था कि अन्य बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है। उसने एशिया कप भी में बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। बतौर कोच अर्शदीप की हर परफारमेंस पर पैनी नजर रखता हूं। अर्शदीप के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं।

    वर्ल्ड कप में जाने से पहले मैंने अर्शदीप को यही समझाया था कि हर विकेट अलग-अलग होती है। ऐसे में आपको गेंद फैंकने से पहले खुद महसूस करना है कि विकेट कैसी और इस पर गेंद कैसे करनी है। एक बेहतरीन गेंदबाज को पिच पढ़ना आना चाहिए। अर्शदीप ने अपने सभी ओवर बेहतरीन किए। इसी वजह से उन्हें विकेट मिले। इस मैच के साथ उनका खेल और परिपक्व हो रहा है।

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Weather Update: दीपावली के दिन साफ रहेगा मौसम, पटाखों का धुआं हवा में घोलेगा जहर

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Today 24th October: प्राचीन हनुमान मंदिर में होगा दिवाली पूजन, जानिए और क्या खास है आज