Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में जनधन योजना के तहत लोन दिलवाने का झांसा देने वालों को भेजा जेल, दिल्ली से पकड़ा था

    24 जुलाई को सेक्टर-31 थाना क्षेत्र के एरिया मे रहने वाले नीतीश कुमार शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें मोबाइल फोन पर जनधन योजना के तहत लोन लेने का एसएमएस आया था। काल करने वालों ने बातों में फंसा ठग लिया।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 03:02 PM (IST)
    Hero Image
    चंडीगढ़ की अदालत ने जन-धन योजना के नाम पर ठगने वालों को जेल भेज दिया है। सांकेतिक चित्र।

    जागरण संवाददाता चंडीगढ़। जनधन योजना के नाम पर सस्ता लोन दिलवाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपितों को जिला अदालत ने जेल भेज दिया। साइबर सेल की टीम ने दिल्ली से आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद रिमांड में लंबी पूछताछ भी की है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपितों को दोबारा कोर्ट में पेश किया। उनकी पहचान रजौरी गार्डन (दिल्ली) के रहने वाले विक्रम सिंह व कपूरथला पंजाब की रहने वाली नवनीत कौर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके पास से 16 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड व एक लैपटॉप बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को सेक्टर-31 थाना क्षेत्र के एरिया मे रहने वाले नीतीश कुमार शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें मोबाइल फोन पर जनधन योजना के तहत लोन लेने का एसएमएस आया था। उसमें एक ओर नंबर दिया गया था, जिस पर संर्पक कर लोन पाने की बात कही गई थी। जब उन्होनें उस नंबर कॉल की तो कॉल करने वाले ने उन्हें एक अकाउंट नंबर दिया। इसके बाद आरोपितों ने स्टैंप ड्यूटी व अन्य खर्च बताकर अपने अकाउंट में 41,340 रुपये जमा करवा लिए। बाद में अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया।

    इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी होने का पता चला और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। आरोपी इस तरह ही लोगों से ठगी करते थे। वह यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड पंजाब व आंध्र प्रदेश के लोगों को अपना शिकार बनाते थे। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी जीरकपुर से की गई है। आरोपियों ने जीरकपुर में एक कॉल सेंटर खोला हुआ था।

    यह भी पढ़ें - मोहाली के डेराबस्सी में छिपकर रह रहे तीन रोहिंग्या गिरफ्तार, बांग्लादेश के रास्ते की भारत में एंट्री