कराटे प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को चंडीगढ़ एमेच्योर एसोसिएशन ने किया सम्मानित
Chandigarh Amateur Association हरियाणा के फरीदाबाद आयोजित 36 वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मेडल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में चंडीगढ़ ने आठ स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते थे और ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

चंडीगढ़, जेएनएन। इंडस्ट्रियल एरिया फेज -2 में स्थित होटल ऑर्बिट में कराटे पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। हरियाणा के फरीदाबाद आयोजित 36 वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मेडल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ ने आठ स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते थे और ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इस मौके पर चंडीगढ़ एमेच्योर कराटे एसोसिएशन के प्रधान पंकज शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में मेडल विजेता खिलाड़ी कनिष्का, लक्ष्य, धनिका, एंजेल, वैभव, अनुभा, तनिष्का, साहिल कुमार, मंगल सिंह, राघव ग्रोवर और सविता देवी मौजूद रहे। इन सभी खिलाड़ियों ने 36वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीता था।
इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए चंडीगढ़ के सभी कराटे कोच वरिंद्र पावा, अश्विनी शर्मा, स्नेहा, मानसी, शमीम अहमद, हरविंदर, रजनी विमल, दीपक शर्मा, संदीप कौर विक्रांत मौजूद रहे। खिलाड़ियों को बधाई देकर प्रोत्साहित करने के लिए चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव महा सिंह, एमेच्योर कराटे एसोसिएशन के प्रधान पंकज शर्मा, चेयरमैन नीरज मक्कड़, जॉइंट सेक्रेटरी हनीश यादव, समाजसेवी रवि किरण शर्मा भी मौजूद रहे। चंडीगढ़ ओलंपिक के महासचिव महासिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया।
एमेच्योर कराटे एसोसिएशन के प्रधान पंकज शर्मा की तरफ मौजूदा सभी कराटे कोचों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी मेडल जीतता है तो उसके पीछे कोच की भी बराबर मेहनत होती है। भविष्य में कोच इसी प्रकार चंडीगढ़ का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।