Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ एयरपोर्ट से शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स या नहीं? हाईकोर्ट ने आखिरकार कर ही दिया क्लियर

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 09:25 AM (IST)

    चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा है कि इसके लिए एयरलाइन को बाध्य नहीं किया जा सकता। यह एयरलाइन को ही तय करने दिया जाना चाहिए कि उसे उड़ान शुरू करनी है या नहीं। हाईकोर्ट ने कहा कि यह एक कामर्शियल निर्णय है इसमें अदालत का दखल ठीक नहीं है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि इसके लिए एयरलाइन को बाध्य नहीं किया जा सकता।

    यह एयरलाइन को ही तय करने दिया जाना चाहिए कि उसे उड़ान शुरू करनी है या नहीं, यह कामर्शियल विषय है, इसमें हमारा दखल सही नहीं है।

    क्या है पूरा मामला?

    चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की कम संख्या को लेकर मोहाली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने 2015 में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई आरंभ होते हुए हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ से एयरपोर्ट के लिए छोटे रूट पर एयरफोर्स से जवाब मांगा। एयरफोर्स ने कुछ शर्त के साथ 98293 हेक्टेयर भूमि मार्ग के लिए सरेंडर करने पर हामी भर दी। इसके बाद कोर्ट ने पाया कि शार्ट रूट पर लंबे समय से बहस चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Jammu Train Canceled: जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें रद... पंजाब के यात्रियों की बढ़ी परेशानी, बस अड्डों पर लगी भीड़

    कोर्ट ने पूछा कि यह भी बताया जाए कि एयरपोर्ट के विस्तार की क्या कोई योजना है, यदि योजना है तो वह किस तरफ है। एयरपोर्ट के लिए सबसे छोटे रूट को लेकर चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने आपत्ति जताई है। चैल ने कहा कि भविष्य में एयरपोर्ट के विस्तार की जरूरत होगी और तब इस भूमि का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    ऐसे में इस पर मार्ग बनाना सही नहीं है। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि चंडीगढ़ से केवल एक ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान दुबई के लिए चल रही है। हाईकोर्ट ने कहा कि इंटरनेशनल उड़ान को लेकर हम एयरलाइन पर दबाव नहीं बना सकते। यह एक कामर्शियल निर्णय है, इसमें अदालत का दखल ठीक नहीं है।

    चंडीगढ़ से अभी सिर्फ दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स

    शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से मौजूदा समय में दुबई और अबू धाबी के लिए सीधी फ्लाइट है। यह इससे पहले चंडीगढ़ से शारजाह के लिए भी सीधी फ्लाइट थी, जोकि नवंबर 2023 में बंद कर दी गई। यह फ्लाइट इससे पहले भी इस फ्लाइट की आवाजाही सर्दियों के मौसम में बंद रहती थी, लेकिन मौसम साफ होते ही यह फ्लाइट शुरू हो जाती थी, लेकिन पिछले साल यह फ्लाइट दोबारा शुरू नहीं हुई। चंडीगढ़ से बैंकाक के लिए भी सीधी फ्लाइट थी, जिसे कोविड -19 के दौरान बंद कर दिया गया था। इसके बाद यह फ्लाइट शुरू नहीं हुई।

    सियासी मंचों पर भी बन चुका है मुद्दा

    शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर 2015 को किया था। इसके बाद से ही एयरपोर्ट से ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने की मांग उठती रही है। वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता पवन बंसल का प्रचार करने आए राहुल गांधी ने भी इसे प्रमुखता से उठाया था, इसके बाद अलग-अलग मौका पर अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने को लेकर सियासत होती रही है।

    इसीलिए 9 हजार फीट से बढ़ाकर 10400 फीट किया गया रनवे

    एयरपोर्ट पर पहले अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू न करने के पीछे छोटे रनवे की दलील दी जाती थी, लेकिन वर्ष 2019 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ का रनवे 9000 फीट से बढ़ाकर 10400 फीट कर दिया।

    रनवे विस्तार के बाद यहां से 5 हजार किमी या इससे अधिक की दूरी तक उड़ान भरने वाले वाइड बाडी एयरक्राफ्ट का संचालन हो सकता है। शुरू में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड , यूरोप और कनाडा के लिए फ्लाइट शुरू होने की सुर्खियां भी बनी, लेकिन आज पांच बाद भी एयरपोर्ट से इस देशों के लिए फ्लाइट शुरू नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के होमगार्डों को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 27 साल से ड्यूटी कर रहे जवानों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार