Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में 25 लाख रिश्वत मामला: सीबीआइ ने आइआरएस अधिकारी के खिलाफ पेश की चार्जशीट

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:27 PM (IST)

    25 लाख रिश्वत मामले में पकड़े गए आइआरएस अधिकारी अमित कुमार सिंघल और बिचौलिये हर्ष कोटक के खिलाफ सीबीआइ ने जिला अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है। दोनों को दो महीने पहले गिरफ्तार किया था। हर्ष के जरिए सिंघल अपने बिजनेस पार्टनर को ब्लैकमेल कर रिश्वत मांग रहा था।

    Hero Image
    आइआरएस अधिकारी अमित कुमार सिंघल और बिचौलिये हर्ष कोटक को सीबीआइ ने दो महीने पहले गिरफ्तार किया था।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। 25 लाख रुपये रिश्वत मामले में पकड़े गए इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आइआरएस) अधिकारी अमित कुमार सिंघल और बिचौलिये हर्ष कोटक के खिलाफ सीबीआइ ने जिला अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है। दोनों को सीबीआइ ने दो महीने पहले गिरफ्तार किया था। अब  सीबीआइ चंडीगढ़ की विशेष अदालत में केस चलेगा। आरोपित आइआरएस अधिकारी सिंघल बिचौलिये हर्ष कोटक के जरिए अपने बिजनेस पार्टनर सनम कपूर को ब्लैकमेल कर रिश्वत मांग रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ ने गिरफ्तारी के बाद सिंघल के दिल्ली और मोहाली फेज-7 स्थित घर पर छापेमारी की थी जहां से सीबीआइ को साढ़े तीन किलो सोना और दो किलो चांदी बरामद हुई थी। उसके घर से एक करोड़ रुपये, बैंक लाकर और कई संपत्तियों के कागजात भी मिले थे।

    सीबीआइ को कोपनहेगन हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और ला पिनोज पिज्जा फ्रैंचाइजी के मालिक सनम कपूर ने शिकायत दी थी। कपूर ने शिकायत में बताया कि सिंघल ने उनके साथ मुंबई में एक फ्रैंचाइजी शुरू की।

    तब सिंघल मुंबई स्थित कस्टम डिपार्टमेंट में जाइंट कमिश्नर के पद पर था और उसने यह बिजनेस अपनी मां और हर्ष कोटक के नाम पर शुरू किया था। कुछ समय बाद सिंघल ने बिजनेस समझौते का उल्लंघन करना शुरू कर दिया। ऐसे में कपूर ने उसके साथ समझौता तोड़ दिया। इसी वजह से सिंघल और हर्ष कोटक ने कपूर के साथ दुश्मनी शुरू कर दी।

    ब्लैकमेल कर मांगी रिश्वत

    कपूर ने शिकायत में बताया था कि सिंघल ने अपने पद का दुरुपयोग कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कपूर को 18 फरवरी 2025 को आयकर विभाग का नोटिस आया जिसमें उन्हें भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई। उन्होंने हर्ष काेटक से बात की। उसने कहा कि वह सीधा सिंघल से बात करें। सिंघल ने उन्हेंं फिर नोटिस बंद करवाने के लिए 45 लाख रुपये रिश्वत मांगी। ऐसे में सीबीआइ ने ट्रैप लगाकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।