Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विस का बजट सत्र शुरू, शिअद का गिल को श्रद्धांजलि के विरोध में वाकआउट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 05:18 PM (IST)

    पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हो गया। बजट के पहले ही दिन विपक्ष ने हंगामा किया। शिअद के विधायकों ने पूर्व डीजीपी केपीएस गिल को श्रद्धांजलि देने के विरोध में वाकआउट किया।

    पंजाब विस का बजट सत्र शुरू, शिअद का गिल को श्रद्धांजलि के विरोध में वाकआउट

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज अपराह्न शुरू हो गया। पहले दिन ही विपक्ष अपने कड़े तेवर दिखा दिए। सदन की कार्यवाही शुरू हाेने के बाद पिछले दिनों दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल को श्रद्धां‍जलि दिए जाने के विरोध में अकाली दल  के सदस्‍यों ने वाकआउट किया। लोक इंसाफ पार्टी के बैंस बंधुओं ने भी गिल को श्रद्धांजलि दिए जाने पर विरोध जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को अपराह्न दो बजे शुय हुआ। सदन में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह अाैर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिं‍ह‍ सिद्धू सहित सभी मंत्री व कांग्रेस के विधायक मौजूद थे। पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, अाम आदमी पार्टी के विधायक दल के नेता एचएस फूलका, सुखपाल सिंह खैरहा सहित दोनों दलाें के विधायक मौजूद थे।

    पंजाब विधानसभा में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह।

    सदन की बैठक शुरू होने पर पिछले दिनों दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अकाली दल के विधायकों ने पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल को श्रद्धांजलि दिए जाने का विरोध किया और सदन से वाकआउट कर गए। अकाली दल की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन में बैठे रहे।

    यह भी पढ़ें: 'पहले पत्नी से इजाजत लेकर आओ, फिर भाई को देना किडनी'

     आम अदमी पार्टी के सहयोगी दल लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत बैंस और बलविंदर बैंस ने भी केपीएस गिल  को श्रद्धांजलि देने का विरोध दर्ज कराया। सिमरजीत ने श्रद्धांजलि के लिए दिए गए कागज को फाड़ कर सदन के फर्श पर फेंक दिया। असके बाद बैंस बंधू ने भी सदन से वाकआउट किया।

    यह भी पढ़ें: स्‍वामी रामदेव के खिलाफ रोहतक की अदालत ने जारी किया अरेस्‍ट वारंट

    बाद में पिछले दिनों दिवंगत हुए प्रमुख लोगों को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद सदन की कार्यवाही आज स्‍थगित कर दी गई। विधानसभा का बजट सत्र 23 जून तक चलेगा। वर्ष 2017-18 के लिए राज्‍य का बजट 20 जून को वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल पेश करेंगे।

    देखें तस्‍वीरें: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू