बीजेपी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए लोगों को बलिदानी बताया, बाद में हटाई पोस्ट; तेज हुई राजनीति
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर भाजपा ने एक विवादित पोस्ट डाली जिसमें ऑपरेशन के पहले दिन मारे गए लोगों को बलिदानी बताया गया। यह पोस्ट पंजाब भाजपा के फेसबुक पेज पर डाली गई थी जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। विवाद बढ़ता देख पोस्ट को तुरंत हटा दिया गया। भाजपा का कोई भी नेता इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन के दौरान पहले दिन मारे गए लोगों को बलिदानी बताते हुए श्रद्धांजलि दी। पंजाब भाजपा के फेसबुक पेज पर जैसे ही यह पोस्ट डाली गई, कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं। इसी बीच थोड़ी देर बाद इस पोस्ट को पेज से हटा दिया गया। यही नहीं, भाजपा का कोई भी नेता इस पोस्ट को लेकर बातचीत करने को तैयार नहीं है।
पंजाब भाजपा के फेसबुक पेज पर पोस्ट डाल लिखा 1 जून 1984 ' ऑपरेशन ब्लू स्टार' के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा दरबार साहिब पर किए गए हमले के पहले दिन बलिदान हुए लोगों को प्रणाम। यह पोस्ट भाजपा की विचारधारा के विपरीत था। भाजपा ने मारे गए लोगों को आज तक बलिदानी नहीं बताया।
इस पोस्ट के डाले जाने के बाद से ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हुईं तो पार्टी ने ऑफिशियल पेज से इसे तुरंत डिलीट कर दिया। माना जा रहा है कि भाजपा के इंटरनेट मीडिया की टीम की तरफ से यह पोस्ट डाला गया जिसे बाद में पार्टी ने डिलीट करवा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।