Punjab News: सुनील जाखड़ ने प्रदर्शनकारी किसानों से की अपील, बोले- 'यह समय आपस में नहीं दुश्मनों से लड़ने का है'
बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ ने किसान संगठनों से प्रदर्शन रोकने की अपील है। उन्होंने कहा कि ये आपस में लड़ने का नहीं दुश्मन से लड़ने का समय है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी जाम न लगाने की बात कही थी।

राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रधान सुनील जाखड़ ने संयुक्त किसान मोर्चा से अपना विरोध प्रदर्शन फिलहाल स्थगित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि दुश्मन के साथ लड़ने का है। दरअसल यह किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर आंदोलन कर रहा था इन्होंने रेल रोको का आह्वान किया हुआ था।
गौरतलब है कि बीती रात किसान संगठन ने रेल रोको शुरू कर दिया था लेकिन जब जिला प्रशासन ने उनसे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना को अपना सामान सीमाओं तक लाने के लिए रेलवे ट्रैक की जरूरत होगी, आप उनसे हट जाएं। इसके बाद किसान फिलहाल रेल ट्रैक को छोड़कर पास वाले मैदान में बैठ गए हैं।
मुख्यमंत्री मान ने भी जाम न लगाने की बात की थी
इससे दो दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी किसानों से रेल और सड़कों पर जाम न लगाने को कहा था और कहा था कि आम लोगों की तकलीफ को देखते हुए किसान संगठन ऐसा न करें अन्यथा उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। हालांकि उन्होंने यह कहा कि विरोध करने के और भी तरीके हैं लेकिन आम लोगों को तंग न किया जाए।
प्रदर्शन स्थगित करने की अपील
मुख्यमंत्री के बाद सुनील जाखड़ ऐसे दूसरे नेता हैं जिन्होंने किसानों से अपने विरोध प्रदर्शनों को स्थगित करने की अपील की है। जाखड़ ने कहा कि भारत की रक्षा सेनाओं ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार किया है।
हम अपनी बहादुर सेनाओं को सलाम करते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारी सेनाओं को पेशेवर तरीके से लक्ष्य चुनने का अवसर दिया। हमारी सेनाओं ने भी नागरिकों पर हमला करने के बजाय केवल आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करके बहुत अच्छा काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।