Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच करतारपुर कॉरिडोर बंद, वापस लौटे श्रद्धालु; बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:02 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है। श्रद्धालु बिना दर्शन के ही लौट गए। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना की सराहना की है।

    Hero Image
    करतारपुर साहिब कॉरिडोर को किया गया बंद

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत ने मंगलवार देर रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसे लेकर देश भर के कई हवाई अड्डों पर हवाई उड़ाने बंद करने के अलावा सीमावर्ती इलाके से संबंधित जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच अब डेरा बाबा नानक स्थित श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है। जिस कारण आने वाले श्रद्धालु बिना दर्शन करके वापिस लौट गए है। इसके साथ ही कॉरिडोर पर सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए है।

    491 श्रद्धालुओं को मिली थी अनुमति

    जानकारी के मुताबिक बुधवार को कॉरिडोर के माध्यम 491 श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने के लिए अनुमति मिली थी। दर्शनों को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे श्रद्धालु भी टर्मिनल पेसेंजर पर पहुंच गए थे। लेकिन गुरुद्वारा साहिब जी के दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे थे।

    जबकि इससे पहले साढ़े आठ बजे तक दर्शन करने जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती थी, लेकिन यह प्रक्रिया शुरू न होने से श्रद्धालु इंतजार करते रहे।

    इसके बाद संबंधित अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से करतारपुर कॉरिडोर को बंद करने की घोषणा कर दी। जिसके बाद दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु बेरंग ही वापस लौट गए। अगले आदेशों तक कॉरिडोर बंद रहेगा।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया एक्स पर पोस्ट

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 'भारत माता की जय' कहा है। रक्षा मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'भारत माता की जय।' इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना की सराहना की। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, जय हिंद! जय हिंद की सेना।

    गौरतलब है कि भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इन आतंकी कैम्पों में जैश, हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालय और ठिकाने भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी चिंता, गुरदासपुर में गेंहू पिसवाने और तेल भराने के लिए लोगों की लगी भीड़