Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP ने 'पवित्र ग्रंथों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम बिल' की प्रति को आग लगाकर जताया विरोध, कानून को बताया दलित विरोधी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:08 PM (IST)

    भाजपा पंजाब के महासचिव जगमोहन राजू ने पंजाब विधानसभा में पेश किए गए ‘पवित्र ग्रंथों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम कानून 2025’ की प्रति को आग लगाकर विरोध किया। उन्होंने बिल को कमजोर और दलित-विरोधी बताते हुए गुरु रविदास जी भगवान वाल्मीकि जी संत कबीर जी और संत नाभादास जी के ग्रंथों के प्रति अनादर के मामलों में सजा के प्रावधानों की कमी की आलोचना की।

    Hero Image
    बीजेपी ने 'पवित्र ग्रंथों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम बिल' की प्रति को आग लगाकर विरोध जताया है।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भाजपा पंजाब के महासचिव जगमोहन राजू ने पंजाब विधानसभा में पेश किए गए ‘पवित्र ग्रंथों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम कानून, 2025’ की प्रति को आग लगाकर विरोध प्रकट किया। उन्होंने इस बिल को कमजोर, भ्रम फैलाने वाला और दलित-विरोधी कानून बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजू ने कहा कि इस विधेयक में गुरु रविदास जी (अमृतबाणी), भगवान वाल्मीकि जी, संत कबीर जी और संत नाभादास जी के पवित्र ग्रंथों एवं मूर्तियों के प्रति अनादर के मामलों में सजा का कोई स्पष्ट प्रविधान शामिल नहीं किया गया है, जोकि इस सरकार की दलित समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण और घृणित मानसिकता को उजागर करता है।

    उन्होंने कहा कि कई वर्षों से लोग विशेष रूप से गुरु ग्रंथ साहिब जी के खिलाफ हो रही बेअदबियों का गहरा दुख और आक्रोश झेल रहे हैं। लोग न्याय की उम्मीद में जी रहे हैं। उन्हें एक ऐसा सख्त कानून चाहिए जो इन गंभीर अपराधों को रोक सके, लेकिन इस सरकार ने जो बिल पेश किया है, वह महज एक दिखावा है, कानूनी शब्दजाल में लिपटी एक खोखली घोषणा, जो जनता को गुमराह करने के लिए लाई गई है।

    भाजपा पंजाब की यह स्पष्ट मांग है कि एक ऐसा कठोर, स्पष्ट और प्रभावी कानून लाया जाए जो सभी पवित्र ग्रंथों और धार्मिक प्रतीकों की गरिमा की रक्षा करे-विशेष रूप से दलित समुदाय के पूजनीय संतों और ग्रंथों की भी। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने इस बिल को आग के हवाले कर विरोध प्रकट किया। इस मौके पर विनीत जोशी भी मौजूद थे।