Chandigarh News: ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस पर बाइकर्स ने निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक
चंडीगढ़ में ब्रेस्ट कैंसर पर अवेयरनेस ( Breast Cancer Awareness) बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को यहां 120 से अधिक बाइकर्स ने रैली निकाली। 22 किमी लंबी रैली मैक्स अस्पताल मोहाली से शुरू हो कर ट्रिब्यून चौक तक पहुंची। इस रैली का मकसद लोगों को ब्रेस्ट कैंसर से जागरूक करना है। साथ ही महिलाओं को इस बीमारी होने पर स्पेशलिस्ट से परामर्श लेना चाहिए।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ब्रेस्ट कैंसर पर अवेयरनेस बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को यहां 120 से अधिक बाइकर्स ने बाइकर्स रैली निकाली। लगभग 22 किलोमीटर लंबी रैली, मैक्स अस्पताल मोहाली से शुरू हो कर ट्रिब्यून चौक चंडीगढ़ तक पहुंची और फिर सेक्टर 45, 34 और 36 से होते हुए वापस मैक्स में संपन्न हुई।
रैली की शुरुआत से पहले डायरेक्टर मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. सचिन गुप्ता, डायरेक्टर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. सजल कक्कड़, प्रिंसिपल कंसलटेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. सुनंदन शर्मा, सीनियर कंसलटेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. गौतम गोयल, डायरेक्टर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. पंकज अरोड़ा और सीनियर कंसलटेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. रितेश प्रूथी ने 'ब्रेस्ट कैंसर पर जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर चिंता का विषय है। यह जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों में से एक है जो अब कम उम्र में ही महिलाओं को प्रभावित कर रही है। स्वस्थ वजन रखकर और नियमित व्यायाम करके ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Punjab News: जालंधर के द ब्रू टाइम्स रेस्टोरेंट में लगी आग, दम घुटने से महिला बेहोश; आग पाया गया काबू
ब्रेस्ट कैंसर में महिलाओं को विशेषज्ञों से लेना चाहिए परामर्श
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि ब्रेस्ट कैंसर की जांच इसे रोक नहीं सकती है, लेकिन शुरुआती चरण में इसका पता लगाने में निश्चित रूप से मदद मिल सकती है जब उपचार के विकल्प आसान होते हैं और ठीक होने की संभावना अधिक होती है। 30 के दशक के मध्य की महिलाओं को विशेषज्ञों से परामर्श लेना चाहिए कि कौन से ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग परीक्षण महत्वपूर्ण और आवश्यक हैं, और आपको उन्हें कब करवाना चाहिए, खासकर उन महिलाओं के मामले में जिनके परिवार में ब्रेस्ट कैंसर का इतिहास है।
ब्रेस्ट कैंसर को लेकर किया जागरूक
सीनियर वाइस-प्रेसीडेंट डॉ. पिनाक मौदगिल ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया था। ब्रेस्ट कैंसर जैसे स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के खिलाफ लड़ाई काफी हद तक अवेयरनेस पर निर्भर करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।