Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: जालंधर के द ब्रू टाइम्स रेस्टोरेंट में लगी आग, दम घुटने से महिला बेहोश; आग पाया गया काबू

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 05:51 PM (IST)

    जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में रविवार दोपहर द ब्रू टाइम्स रेस्टोरेंट में आग लग गई। बता दें बिल्डिंग में चल रह कंस्ट्रक्शन के काम दौरान वेल्डिंग की चिंगारियां से आग लग गई। इस घटना में एक महिला दम घुटने के कारण बेहोश हो गई। आग का धुआं और लपटें दूर दूर तक दिखाई देने से भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर इकट्ठे हो गए।

    Hero Image
    जालंधर के द ब्रू टाइम्स रेस्टोरेंट में वेल्डिंग की चिंगारी से लगी आग

    जागरण संवाददाता, जालंधर। शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में रविवार दोपहर द ब्रू टाइम्स रेस्टोरेंट (The Brew Times Restaurant) की बिल्डिंग में चल रह कंस्ट्रक्शन के काम दौरान वेल्डिंग की चिंगारियां से आग लग गई। तेज गर्म हवाओं के चलते आग ने भयानक रूप ले लिया जिसका धुआं दूर दूर तक दिखाई देने लगा। आग को देख भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग से महिला का घुटा दम

    घटना के दौरान बिल्डिंग में मौजूद एक महिला का दम घुटने से वह बेहोश हो गई थी। बेहोश महिला को घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ऑटो की मदद से उसे नज़दीकी हस्पताल में पहुंचाया। गनीमत रही की आग बढ़ने से पहले दमकल विभाग की तीन गाड़ियों आग पर काबू पा लिया नहीं तो अन्यथा कोई बड़ा हो सकता था।

    दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

    रेस्टोरेंट में कई गैस सिलेंडर और रेस्टोरेंट के साथ निजी कंपनी का बैंक था और बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम भी चल रहा था। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी वीके भगत ने बताया कि उनकी टीम सूचना मिलने के बाद तुरंत रेस्टोरेंट के हर पहुंच गई और करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया।

    पहले भी रेस्टोरेंट की रसोई में लग चुकी आग

    कुछ महीने पहले रेस्टोरेंट की रसोई में आग लग गई थी और उस समय भी अगर दमकल विभाग की टीम कड़ी मशक़्क़त से आग पर काबू पाया था अगर उस समय दमकल विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

    ये भी पढ़ें- 'विदेशी शक्तियां गुरुद्वारों ममंदिरों में प्रवेश न करें, ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं', पंजाब में बोले बागेश्वर बाबा

    comedy show banner
    comedy show banner