Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में कोठी प्रकरण में एसआइटी के सामने एएसआइ परविंदर सिंह की पेशी, हो सकती है गिरफ्तारी

    By Ankesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 08:54 AM (IST)

    चंडीगढ़ के सेक्टर-37 स्थित कोठी प्रकरण मामले में शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सामने चंडीगढ़ पुलिस के असिस्टेंट सब ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंडीगढ़ में कोठी प्रकरण में एसआइटी के सामने एएसआइ परविंदर सिंह की पेशी।

    चंडीगढ़ [कुलदीप शुक्ला]। शहर के सेक्टर-37 स्थित विवादित कोठी प्रकरण में शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सामने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परविंदर सिंह की पेशी होगी। इससे पहले भी परमिंदर सिंह से एसआइटी एक बार पूछताछ कर चुकी है। जबकि दो बार पूछताछ के लिए बुला कर वापस भी भेज चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस बार एएसआइ की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोठी प्रकरण में एसआइटी ने वीरवार को कोठी के असली मालिक राहुल मेहता को दवा बेचने वाले पूर्व मेडिकल स्टोर संचालक और गुजरात के भुज स्थित स्टड फॉर्म हाउस के मालिक अनीश को जिला अदालत में पेश किया। इस दौरान दोनों ने मामले में अपना 164 के बयान दर्ज करवाया। इसके बाद एसआइटी ने दोनों को मामले में सरकारी गवाह भी बनाया है।

    मेडिकल स्टोर संचालक ने बयान में कोठी मालिक राहुल मेहता के मिसिंग की शिकायत मिलने पर तत्कालीन सेक्टर-39 एचएसओ राजदीप के इशारे पर पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने और केस में दखल नहीं देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि इस दौरान संजीव महाजन भी एसएचओ के साथ मौजूद था। मेडिकल शॉप संचालक ने कहा कि कोठी मालिक राहुल मेहता को गैंगरिन की बीमारी थी। उसकी शॉप राहुल के घर से थोड़ी दूरी पर होने के नाते दवाइयां लेने आता था। इसी वजह से कोठी मामले में गड़बड़ी होने और शिकायत मिलने के बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस एसएचओ के इशारे पर बार-बार उसे थाने में बैठाकर प्रताड़ित करने लगी। आखिरकार उसने तंग आकर पंचकूला शिफ्ट कर लिया था।

    दिल्ली, मुबई, गुजरात और राजस्थान के आश्रम में भटका, अब पुलिस सुरक्षा में रखा

    जून-जुलाई 2017 में आरोपित सुरजीत बाउंसर, संजीव महाजन, सुखबीर उर्फ बिट्टू खली और अन्य कोठी मालिक राहुल मेहता को जबरन गुजरात के भुज स्थित एक फॉर्म हाउस ले गए और उसे वहां एक माह से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा। उसे वहां अब्दुल करीम नामक शख्स के पास छोड़ दिया। अब्दुल ने ही राहुल को गुजरात के रामदेव सेवा आश्रम में रखा। वहां से कुछ समय बाद उसे महाराष्ट्र के शारदा फाउंडेशन काजरत में रखा गया। वहां से अपना घर आश्रम नई दिल्ली में शिफ्ट किया गया। इसके बाद राहुल को राजस्थान के अपना घर आश्रम में भर्ती करवाया। वर्तमान में राहुल इसी आश्रम में पुलिस को मिला था। अभी चंडीगढ़ जिला अदालत में 164 के बयान दर्ज करने के बाद आश्रम द्वारा सुरक्षा का हवाला देकर राहुल मेहता को अपने यहां रखने से मना करने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- हिमाचल तीर्थयात्रा पर जाने वालों पर प्रतिबंध का फैसला अभी नहीं

    यह भी पढ़ें: Chandigarh Coronavirus Update : संभले नहीं तो फिर झेलनी पड़ेंगी सख्त पाबंदियां, चंडीगढ़ में कोरोना के 211 नए केस

    चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें