Operation Sindoor के दौरान पाकिस्तान से आता रहा हथियार व विस्फोटक, बड़ी मात्रा में बरामद हुईं संदिग्ध चीजें
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी जारी है। BSF और पंजाब पुलिस ने 10 से 16 मई के बीच हथियारों और नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी। अमृतसर और गुरदासपुर में विस्फोटक ड्रोन और पिस्तौल बरामद किए गए। फिरोजपुर में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं जिसके बाद तलाशी में हथियार मिले।

रोहित कुमार, चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के दौरान सीमापार से हथियार व विस्फोटक भेजना लगातार जारी रहा। ऑपरेशन के दौरान सीमापार से न केवल हथियार भेजे गए बल्कि नशे की बड़ी खेप भी पहुंचाई गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पंजाब पुलिस की सतर्कता के चलते 10 मई से 16 मई तक हथियारों व नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली।
पुलिस के आकड़ों के अनुसार 10 मई को भारत व पाकिस्तान की ओर से सैन्य गतिविधियां रोकने के समझौते के बाद भी ड्रोन हरकतें देखी गईं। सुरक्षा बलों ने लगभग हर दिन विस्फोटकों, हथियारों व हेरोइन जैसी मादक दवाओं की कई खेप बरामद की है। 11 मई को ब्लैकआउट के दौरान भी सीमा के गांवों में ड्रोन के मलबे मिले।
अमृतसर से बरामद हुआ था विस्फोटक
बीएसएफ और पंजाब पुलिस की ओर से की गई बरामदगियों से पता चलता है कि 10 मई को, सैन्य गतिविधियां रोकने की घोषणा से पहले, बीएसएफ ने विशेष सूचना के आधार पर पंजाब के अमृतसर जिले के शेख भट्टी गांव के पास एक पीला पैकेट बरामद किया था जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है।
पैकेट में 2.7 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता का विस्फोटक, दो हैंड ग्रेनेड और उनके सहायक उपकरण, दो पिस्तौलें, चार मैगजीन, 30 जिंदा कारतूस, दो डेटोनेटर और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) सर्किट था।
गुरदासपुर से बरामद हुई थी ड्रोन और पिस्तौल
11 मई को, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में ब्लैकआउट के दौरान पाकिस्तान से हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। गुरदासपुर जिले के गोला डोला गांव के पास एक खेत से डीजेआई माविक तीन क्लासिक ड्रोन बरामद हुए। इसी दिन खांगरगढ़ गांव में एक और ऐसा ही ड्रोन और एक पिस्तौल बरामद की गई।
इस गांव में मिला था चीनी ड्रोन
उसी दिन, अमृतसर जिले के राजाताल गांव के पास एक खेत से 559 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई। 12 मई को अमृतसर के निशोके गांव के पास एक खेत से एक टूटा हुआ चीनी निर्मित ड्रोन बरामद किया। इसके बाद, 14 मई को अमृतसर, फिरोजपुर और गुरदासपुर में तीन अलग-अलग घटनाओं में एक पिस्तौल, एक ड्रोन और एक हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया। 15 मई को, तरनतारन जिले से एक और डीजेआई माविक तीन क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया।
फिरोजपुर में देखी गई संदिग्ध गतिविधि
15-16 मई की रात, फिरोजपुर सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी गईं और जांच में तरनतारन जिले के कालश गांव के पास एक खेत से एक डीजेआई माविक तीन क्लासिक ड्रोन, एक पिस्तौल व दो मैगजीन बरामद हुए। 2024 में, बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने पंजाब सीमा पर 294 ड्रोन जब्त किए थे जो पिछले वर्ष 2023 की तुलना में दोगुनी संख्या है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।