मोबाइल फोन पर हुई बहस, युवती ने चंडीगढ़ की सुखना लेक में लगाई छलांग, युवक ने बचाई जान
चंडीगढ़ की सुखना लेक में शनिवार सुबह एक युवती ने पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। एक युवक की बहादुरी से उसकी जान बच गई। युवती सेक्टर-25 की रहने वाली बताई जा रही है। वह सुबह लेक पर पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोबाइल फोन पर किसी से बहस कर रही थी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सुखना लेक पर एक नंबर सीढ़ी के पास शनिवार सुबह एक युवती ने पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद एक युवक की बहादुरी से उसकी जान बच गई। युवती सेक्टर-25 की रहने वाली बताई जा रही है। वह सुबह लेक पर पहुंची थी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोबाइल फोन पर किसी से बहस कर रही थी। कुछ देर बाद उसने अचानक पानी में छलांग लगा दी। लेक पर टहल रहे युवक ने यह देखकर तुरंत पानी में छलांग लगाई और युवती को बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
गश्त कर रही लेक चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया। फिलहाल युवती ने पुलिस को कोई बयान नहीं दिया है, क्योंकि वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती का स्टेटमेंट लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने युवती के स्वजनों से भी पूछताछ की है, लेकिन किसी को कुछ भी नहीं पता है।
वर्षा के पानी से सुखना में बढ़ा जलस्तर
शुक्रवार शाम को हुई तेज वर्षा के बाद पूरे सुखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। रात को ही सुखना लेक के फ्लड गेट खोले गए। ऐसे में अगर समय रहते युवती को बाहर नहीं निकाला जाता तो उसकी जान जा सकती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।