Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल फोन पर हुई बहस, युवती ने चंडीगढ़ की सुखना लेक में लगाई छलांग, युवक ने बचाई जान

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:40 PM (IST)

    चंडीगढ़ की सुखना लेक में शनिवार सुबह एक युवती ने पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। एक युवक की बहादुरी से उसकी जान बच गई। युवती सेक्टर-25 की रहने वाली बताई जा रही है। वह सुबह लेक पर पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोबाइल फोन पर किसी से बहस कर रही थी।

    Hero Image
    लेक पर टहल रहे युवक ने यह देखकर तुरंत पानी में छलांग लगाई और युवती को बाहर निकाल लिया।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सुखना लेक पर एक नंबर सीढ़ी के पास शनिवार सुबह एक युवती ने पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद एक युवक की बहादुरी से उसकी जान बच गई। युवती सेक्टर-25 की रहने वाली बताई जा रही है। वह सुबह लेक पर पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोबाइल फोन पर किसी से बहस कर रही थी। कुछ देर बाद उसने अचानक पानी में छलांग लगा दी। लेक पर टहल रहे युवक ने यह देखकर तुरंत पानी में छलांग लगाई और युवती को बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

    गश्त कर रही लेक चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया। फिलहाल युवती ने पुलिस को कोई बयान नहीं दिया है, क्योंकि वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती का स्टेटमेंट लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने युवती के स्वजनों से भी पूछताछ की है, लेकिन किसी को कुछ भी नहीं पता है।

    वर्षा के पानी से सुखना में बढ़ा जलस्तर

    शुक्रवार शाम को हुई तेज वर्षा के बाद पूरे सुखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। रात को ही सुखना लेक के फ्लड गेट खोले गए। ऐसे में अगर समय रहते युवती को बाहर नहीं निकाला जाता तो उसकी जान जा सकती थी।