पंजाब में कोरोना वायरस से एक और की मौत, अब तक 19 मरीजों की गई जान
पंजाब में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। राज्य में सोमवार को एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में काेरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है।
चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में काेरोना वायरस COVID-19 ने एक और मरीज की जान ले ली है। पटियाला में कोराेना पॉजिटिव एक महिला मरीज की सोमवार को मौत हो गई। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना से मरने वालाें की संख्या 19 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 322 है। अब तक 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
सोमवार को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में एक महिला मरीज ने दम तोड़ दिया। जिले के राजपुरा की रहनेवाली 63 साल की महिला वहां की पहली कोरोना मरीज थी और उसके संपर्क में आने से कई लोग कोरोना वायरस COVID-19 से संक्रमित हुए। महिला काे कई दिनों से यहां इलाज चल रहा था। पटियाला जिले में कोरोना से यह पहली मौत है। जिले में कोरोना के 61 पॉजिटिव केस हैं।
बता दें कि इससे पहले रविवार को जालंधर के बस्ती गुजां इलाके में न्यू गोबिंद नगर निवासी एक व्यक्ति की काेरोना से मौत की पुष्टि हुई थी। उसकी शनिवार को मौत हुई थी और रविवार को अमृतसर के गुरु नानकदेव मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 322 पहुंच गई है। इस समय 218 पॉजिटिव विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जालंधर में संक्रमितों की संख्या राज्य में सबसे ज्यादा 78 हो गई है।
----
कोरोना मीटर...
अब तक पॉजिटिव केस - 322
अब तक मौतें- 19
ठीक हुए- 86
नए पॉजिटिव मामले- 9
मौत के नए मामले - 1
मौजूदा पॉजिटिव- 217
जमाती पॉजिटिव- 29
अब तक सैंपल लिए - 14,317
नेगेटिव आए- 10497
रिपोर्ट का इंतजार 3498
------------------
पंजाब में अब तक की स्थिति
जिला- पॉजिटिव केस - मौत
जालंधर- 78- 3
मोहाली- 63- 2
पटियाला- 61- 1
पठानकोट- 25- 1
नवांशहर- 20- 1
लुधियाना- 17- 4
अमृतसर- 14- 2
मानसा- 13- 0
होशियारपुर- 7- 1
मोगा- 4- 0
फरीदकोट- 3- 0
रूपनगर- 3- 1
संगरूर- 3- 0
कपूरथला- 3- 1
बरनाला- 2- 1
फतेहगढ़ 2- 0
गुरदासपुर- 2- 1
मुक्तसर- 1- 0
फिरोजपुर- 1- 0
-----------------------------------------------
कुल- 322- 19
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।