Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBG प्रोजैक्ट स्थापित करने के लिए PEDA और HPCL के बीच समझौता, पंजाब में लगाई जाएंगी 10 कम्प्रैस्ड बायोगैस परियोजना

    By Inderpreet Singh Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 11:04 AM (IST)

    पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) ने राज्य में 10 कम्प्रैस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्रोजैक्ट लगाएगा। इसके लिए हिंदोस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ पेडा ने एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के सचिव डॉ. रवि भगत की मौजूदगी में पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अमरपाल सिंह और एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक ( बायो-ईंधन और नवीकणीय) शुवेंदू गुप्ता द्वारा यह समझौते किया गया।

    Hero Image
    10 सीबीजी प्रोजैक्ट स्थापित करने के लिए पेडा और एचपीसीएल के बीच हुआ समझौता

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (PEDA) ने राज्य में 10 कम्प्रैस्ड बायोगैस (CBG) प्रोजैक्ट लगाने के लिए हिंदोस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ समझौता (MOU) सहीबद्ध किया है।

    नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के सचिव डॉ. रवि भगत की मौजूदगी में पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अमरपाल सिंह और एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (बायो-ईंधन और नवीकणीय) शुवेंदू गुप्ता द्वारा इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

    HPCL करेगा 10 कम्प्रैस्ड बायोगैस प्रोजैक्ट स्थापित

    शुवेंदू गुप्ता ने बताया कि एचपीसीएल द्वारा शुरू में लगभग 600 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 10 कम्प्रैस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्रोजैक्ट स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा राज्य में और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्टों को स्थापित करने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 10 सीबीजी प्लांटों के शुरू होने से सालाना 35,000 टन से अधिक बायोगैस और लगभग 8700 टन जैविक खाद के उत्पादन के साथ-साथ तकरीबन 300 करोड़ रुपए सालाना रैवेन्यू भी जैनरेट होगा। इन प्रोजेक्टों के साथ 600 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से और 1500 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस और तेल कंपनियों की लापरवाही से जा रही लोगों की जान, हाईवे-सर्विस लेन पर खड़े रहते हैं तेल टैंकर

    पराली में आग लगाने की घटनाएं रुकेंगी

    सीईओ डॉ. अमरपाल सिंह ने बताया कि इन 10 प्रोजेक्टों के शुरू होने से लगभग 1.10 लाख एकड़ क्षेत्रफल में पैदा होने वाली तकरीबन 2.75 लाख टन पराली का उपयोग होगा, जिससे पराली को आग लगाने की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

    500 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

    इन प्रोजेक्टों से लगभग 5.00 लाख टन सालाना कार्बन डाईऑक्साईड और अन्य प्रदूषकों के निकास को रोका जायेगा, जोकि सालाना 83,000 वृक्ष लगाने के बराबर है। इसके साथ ही इन प्लांटों को पराली की सप्लाई के लिए लगभग 50 ग्रामीण उद्यमियों को भी मौका मिलेगा, जिससे इन ग्रामीण उद्यमियों द्वारा 500 से अधिक और व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जाएंगे।

    इस समझौते के लिए एच.पी.सी.एल. की टीम को बधाई देते हुए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के सचिव डॉ. रवि भगत ने उनको यह प्रोजैक्ट स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

    ये भी पढ़ें- कांग्रेस में टिकट के मजबूत दावेदारों की तलाश तेज, कई नेता दो वार्डों से लड़ सकते हैं चुनाव

    comedy show banner
    comedy show banner