Move to Jagran APP

एक दिन की दोस्ती के बाद ही आप के बदले सुर, कहा- अकाली मौकापरस्त

आम आदमी पार्टी और अकाली दल की दोस्‍ती एक दिन में ही खत्‍म हो गई है। अाप नेताओं के सुर बदल गए हैं। आप नेताओं ने अकाली दल के नेताओं को माैकापरस्‍त और भ्रष्‍ट करार दिया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 24 Jun 2017 12:54 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jun 2017 12:54 PM (IST)
एक दिन की दोस्ती के बाद ही आप के बदले सुर, कहा- अकाली मौकापरस्त
एक दिन की दोस्ती के बाद ही आप के बदले सुर, कहा- अकाली मौकापरस्त

चंडीगढ़, [मनोज त्रिपाठी]। विधानसभा में मार्शल द्वारा कार्रवाई के बाद आप और अकाली दल की दोस्‍ती बस एक दिन ही चली। इस घटना के बाद आप आैर अकाली दल एक साथ आते नजर आए, ले‍किन एक बाद ही आप नेताओं के सुर बदल गए। आप ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन अकाली दल से दूरी बना ली। आप नेताओं ने अकालियों को माैकापरस्‍त और भ्रष्‍ट बताया। आप ने कांग्रेस को उन्हीं की नीति पर चलते हुए आइना दिखाया।

loksabha election banner

कांग्रेस की ही तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने विधानसभा से बाहर समानांतर सदन चलाया, जो करीब दो घंटे तक चला। लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि अकाली दल ने वीरवार को मौके का फायदा उठाकर आप विधायकों को साथ लेने का दावा किया था। लोक इंसाफ पार्टी व आम आदमी पार्टी का कोई भी विधायक भ्रष्ट अकालियों के साथ नहीं है।

यह भी पढ़ें: जेंडर, कैटेगरी और डोमिसाइल के अलावा अपने फार्म को एडिट कर सकेंगे विद्यार्थी

उन्होंने कहा कि आज पंजाब की जो हालत है वह अकालियों की देन है। पंजाब के पानी से लेकर रेत खनन, केबल और ट्रांसपोर्ट माफिया के हाथ में पंजाब को बेच दिया था। ऐसी पार्टी के साथ किसी भी रूप में आप व लोक इंसाफ पार्टी के विधायक नहीं देंगे।

आप विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब स्पीकर ने किसी विधायक को विधानसभा की इमारत में प्रवेश करने से रोक दिया हो। वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि विधायक ने स्पीकर के अवैध रेत खनन के कारोबार की पोल खोली थी। उन्होंने कहा कि आप रेत खनन से लेकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर चुप बैठने वाली नहीं है। विधानसभा सिर्फ स्पीकर की नहीं है, बल्कि विधायकों की है।

यह भी पढ़ें: विदेश में था पति तो पत्नी किसी और को दे बैठी दिल, समझाने पर हुई फरार

सदन का भगवान ही मालिक: फूलका

आप विधायक दल के नेता फूलका ने इस सदन में भी नेता विपक्ष की भूमिका निभाई और उन्होंने जमकर भड़ास निकालते हुए दर्जनों बिल पास करने को लेकर प्रस्ताव पेश किए। सभी बिल पास भी कर दिए गए। उन्होंने कहा कि जिस सदन में सिख की पगड़ी की इज्जत न हो उस सदन का भगवान ही मालिक है।

अब कांग्रेसी कर रहे रेत की लूट

अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में पहले अकालियों ने रेत की लूट की और अब कांग्रेसी रेत की लूट करने में लगे हैं। गढ़शंकर के विधायक जय सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी महिला मार्शल को धक्के नहीं मारे हैं। प्रोफेसर बलविंदर कौर ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार व महिला विधायकों की ओर से की गई बदसलूकी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बजट को किया रिजेक्ट

सदन में कांग्रेस के बजट को रिजेक्ट कर दिया गया और तीन महीने में दोबारा सही तरीके से बजट बनाकर सदन में पेश करने की बात कही। साथ ही प्रस्ताव पास किया कि रेत माफिया, केबल माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया की ओर से लूटे गए पंजाब के हजारों करोड़ रुपये पंजाब के खजाने में जमा करवाए जाएं। आप के इस सदन की सबसे खास बात रही कि आज आप के सदन में सभी ने यह कहकर अकाली दल से पीछा छुड़ाया कि वह भ्रष्ट पार्टी के साथ किसी भी मुद्दे पर संघर्ष नहीं करेंगे। वीरवार को सदन से बाहर किए जाने के बाद आप विधायकों ने अकाली दल के विधायकों के साथ सदन के बाहर नारेबाजी करने के साथ-साथ धरना भी दिया था। 

व्‍हाइट पेपर के जवाब में ब्लैक पेपर

आप के सदन में स्पीकर बने कंवर संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के व्हाइट पेपर के जवाब में आप का ब्लैक पेपर लाएगी। ब्लैक पेपर में अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों व कांग्रेस के तीन माह के कार्यकाल में हो रही गुंडागर्दी से लेकर अन्य मामलों की पोल खोली जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस ने व्हाइट पेपर पेश किया है, उसी प्रकार आप अकाली-भाजपा व कांग्रेस की कारगुजारियों से संबंधित ब्लैक पेपर लेकर आएगी। ब्लैक पेपर में रेत खनन के ठेकों से लेकर सिटी सेंटर घोटाले व पिछली सरकार के पानी, केबल व ट्रांसपोर्ट माफिया की पोल खोली जाएगी।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.