जमशेदपुर के बाद पंजाब में बन रहा टाटा स्टील का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट, 2600 करोड़ रुपये की लागत से बनकर होगा तैयार
मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में टाटा समूह (Tata Group) की ओर से किया निवेश प्रदेश को औद्योगिक विकास और प्रगति की ओर ले जाएगा और इससे एक नए युग की शुरूआत होगी। पंजाब में 2600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्लांट के भूमि पूजन करने के बाद सीएम ने कहा कि टाटा दुनिया भर में एक बड़ा नाम है।

पीटीआई, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में टाटा समूह (Tata Group) की ओर से किया निवेश प्रदेश को औद्योगिक विकास और प्रगति की ओर ले जाएगा और इससे एक नए युग की शुरूआत होगी। पंजाब में 2600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्लांट के भूमि पूजन करने के बाद सीएम ने कहा कि टाटा दुनिया भर में एक बड़ा नाम है। टाटा द्वारा किया गया निवेश पंजाब में बाकी कंपनियों को भी प्रेरित करेगा। सीएम ने कहा कि जमशेदपुर के बाद पंजाब में बनने वाला ये प्लांट दूसरा सबसे बड़ा प्लांट होगा।
सीएम मान द्वारा की गई घोषणा के ये खास बातें
- पिछले साल टाटा स्टील ने स्टील स्क्रैप-आधारित इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टील प्लांट सेटअप करने के लिए पंजाब सरकार के साथ एक एमओयू (समझौता) पर हस्ताक्षर किए थे। मान ने कहा कि इससे पंजाब में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।
- मान ने कहा कि यह प्लांट कंपनी के प्रमुख रिटेल ब्रांड 'टाटा टिस्कॉन' के तहत कंस्ट्रक्शन-ग्रेड स्टील सरिया का उत्पादन करेगा। इसमें 100 प्रतिशत स्क्रैप-आधारित इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस के साथ-साथ 0.75 एमटीपीए (मिलियन टन प्रतिवर्ष) की क्षमता वाला संयंत्र कडियाना खुर्द, हाई-टेक वैली में 115 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया है।
- मान ने घोषणा की है कि पंजाब सरकार नेशनल हाईवे से तक जाने प्लांट तक जाने वाली सड़क का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा है कि इससे लगभग 500 प्रत्यक्ष और 2,000 अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार के अवसर देगी। इससे प्रदेश के युवाओं को बल मिलेगा।
- सीएम मान ने बताया कि पंजाब सरकार के प्रयासों से 2022 के मार्च से अब तक 56,796 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। वहीं 2.98 लाख युवाओं के लिए रोजगार भी मिले हैं। स्टील और मिश्र धातु क्षेत्र में पंजाब अहम रोल निभाता है।
- पंजाब में वर्धमान स्पेशल स्टील्स, आरती स्टील्स, हीरो स्टील्स, जेएसडब्ल्यू स्टील्स जैसी प्रमुख स्टील युनिट हैं। 2022 के बाद से इन्हें प्रमुख रूप से पहचाना गया है।
- टाटा स्टील्स के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि 18 महीनों के भीतर प्लांट तैयार होकर चालू हो जायेगा।
- सीएम ने कहा कि पिछले 18 महीनों में टाटा स्टील, सनाथन टेक्सटाइल्स, टोप्पन और फ्रायडे नबर्ग ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां पंजाब में निवेश के लिए आगे बढ़ी हैं। सीएम मान ने कहा कि पंजाब कई लॉजिस्टिक सुविधाओं, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों और उत्कृष्ट रेल और सड़क कनेक्टिविटी के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
- सीएम मान ने ये भी कहा कि पंजाब भारत के प्रमुख औद्योगिक राज्यों के बीच संज्ञेय अपराध की दर सबसे कम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब आईआईटी, आईआईएम, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों का भी घर है, जो कुशल जनशक्ति का एक पूल प्रदान करने में मदद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।