Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नशे के खिलाफ कार्रवाई को रोकना चाहते हैं राहुल के करीबी', पंजाब में AAP सांसद कंग ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 02:36 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य मालविंदर कंग (Malvinder Singh Kang) ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पंजाब सरकार (Punjab News) के युद्ध नशे विरुद्ध अभियान को रोकने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पीपल वेलफेयर सोसाइटी नामक संस्था ने सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिसके संचालक कट्टर कांग्रेसी हैं।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर कंग ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab News: आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य व वरिष्ठ प्रवक्ता सांसद मालविंदर कंग (Malvinder Singh Kang) ने आरोप लगाया हैं कि कांग्रेस कोर्ट के माध्यम से पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान को रोकना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 'पीपल वेलफेयर सोसाइटी' नामक जिस संस्था ने सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है, उसके संचालक कट्टर कांग्रेसी हैं।

    मालविंदर कंग ने लगाए कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

    एनजीओ के संचालक कंवर राजिंदर सिंह और कंवर पाल सिंह की राहुल गांधी और उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ की फोटो दिखाते हुए कंग ने कहा कि इस संस्था ने जानबूझकर कोर्ट में यह अर्जी दाखिल की है, ताकि पंजाब सरकार का नशा के खिलाफ मुहिम खत्म हो सके।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर हाई कोर्ट नाराज, मान सरकार से मांगा जवाब

    उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और जितने भी भवनों को तोड़ा गया है, वह गैर-कानूनी ढंग से सरकारी जमीनों पर कब्जा करके बनाए थे और वहां से नशे का कारोबार चलता था।

    अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया उदाहरण

    कंग ने लुधियाना के सोनू का उदाहरण दिया जिसने रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से भवन निर्माण किया था। उन्होंने पटियाला के रिंकी (पति - बलबीर सिंह) के बारे में बताया, जिसने मंदिर के जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण कराया था।

    वहीं, जालंधर के जसवीर सिंह ने शामलाट जमीन पर अवैध निर्माण कराया था। कंग ने कहा कि इन सभी जगहों का संबंध नशा तस्करी से जुड़ा है और उसके खिलाफ कानून के अनुसार कारवाई की गई है।

    राहुल गांधी से भी किया सवाल

    कंग ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया और पूछा कि वह पंजाब सरकार के नशा के खिलाफ अभियान को क्यों रोकना चाहती है? क्या वह ड्रग्स तस्करों को बचाना चाहती है? पंजाब कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए।

    कंग ने कहा कि दरअसल कांग्रेस के नेताओं का ड्रग्स तस्करों के साथ संबंध है। उसकी सरकार ने इन्हें सरकारी संरक्षण दिया। इसलिए कांग्रेस नहीं चाहती कि ड्रग माफिया पर कार्रवाई हो। कंग ने नशे के खिलाफ आम आदमी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन यह मुहिम जारी रहेगी। आप सरकार पंजाब से नशा को खत्म कर के रहेगी।

    यह भी पढ़ें- नशे के खिलाफ एक्शन में पंजाब पुलिस! अमृतसर में चली ताबड़तोड़ गोलियां, साहिल के बाद अब जगतार का किया एनकाउंटर

    comedy show banner
    comedy show banner