Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: 'सुखपाल खेहरा के साथ हुआ AAP का गुप्त समझौता', शिअद ने CM मान पर आरोप लगाते हुए मांगा स्‍पष्‍टीकरण

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 10:17 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के मुख्‍यमंत्री मान को शिअद ने घेरा है। शिअद ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप का सुखपाल खेहरा के साथ गुप्‍त समझौता हो गया है। रोमाणा ने मुख्यमंत्री से यह पूछा कि वह सुप्रीम कोर्ट में एक ड्रग तस्कर का बचाव क्यों कर रहे हैं। वहीं रोमाणा ने कहा कि केजरीवाल पर भी वार करते हुए कहा कि सुखपाल खेहरा पर कार्रवाई क्‍यों नहीं हो रही।

    Hero Image
    शिअद ने CM मान पर आरोप लगाते हुए मांगा स्‍पष्‍टीकरण (सोशल मीडिया)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (SAD) का आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुखपाल खेहरा (Sukhpal Khaira) के साथ गुप्त समझौता हो गया है। आप, कांग्रेस और भाजपा शिअद से डर कर खेहरा को संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने का गठबंधन बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेहरा के खिलाफ पाए गए आपत्तिजनक सबूत: शिअद

    शिअद नेता परमबंस सिंह रोमाणा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि वह 2015 में ड्रग्स मामले में सुखपाल खेहरा के खिलाफ मुकदमा आगे नहीं बढ़ाएगी, भले ही आप सरकार ने मामले की फिर से जांच करने के लिए एक एसआईटी का गठन किया था तथा घोषणा की थी कि खेहरा के खिलाफ आपत्तिजनक सबूत पाए गए हैं।

    आप ने सुखपाल से किया ये वादा: रोमाणा

    रोमाणा ने मुख्यमंत्री से यह पूछा कि वह सुप्रीम कोर्ट में एक ड्रग तस्कर का बचाव क्यों कर रहे हैं। वह भी इस तथ्य के बावजूद की ड्रग्स मामले में खेहरा के खिलाफ दायर आरोप पत्र में कहा गया कि उन्होंने ड्रग तस्कर को 78 कॉल की थी और गुरदेव सिंह ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 6.50 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए थे। आप ने सुखपाल खेहरा को कोर्ट में राहत देकर संगरूर चुनाव में मदद देने का भरोसा दिया है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया KZF का आतंकी गिरफ्तार, जर्मनी से फंडिंग के साथ-साथ करता था आतंकियों की भर्ती

    मान ने सुखपाल से मिलाया हाथ: शिअद

    रोमाणा ने कहा कि भगवंत मान ने विधानसभा में रिकॉर्ड में कहा था कि 2015 में ड्रग मामले में नाम आने के बावजूद, खेहरा ने पिछली कांग्रेस सरकार में अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया था और जोर देकर कहा था कि अब उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: 'राष्ट्रपति शासन के जरिए दिल्ली में पिछले दरवाजे से प्रवेश चाहती हैं BJP', आप ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

    रोमाणा ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी खेहरा का जिक्र करते हुए घोषणा की थी कि सभी नशे के तस्करों को जेल भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार पर अपना रूख स्पष्ट करने के लिए कहते हुए कहा कि भगवंत मान अकसर विधानसभा में कसम खाते थे कि वह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, लेकिन वास्तव में वह अपने विरोधियों के साथ सौदा करने के लिए कर रहे हैं।