Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में गवाही रोकने के लिए कार में लगाई आग, अन्य गाड़ियों के भी शीशे तोड़े

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:31 PM (IST)

    चंडीगढ़ में गवाही से रोकने के लिए एक युवक की कार को आग लगा दी गई। डड्डूमाजरा कॉलोनी निवासी पीड़ित ने बताया कि उसकी कार में अज्ञात लोगों ने आग लगाई और अन्य वाहनों के शीशे भी तोड़े। पीड़ित ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। मलोया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पर पहले भी हमला हो चुका है।

    Hero Image
    कार में आग लगाने के बाद उपद्रवियों ने इलाके में खड़ी कई अन्य वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ गवाही देने से रोकने और धमकाने के इरादे से कुछ युवकों ने डड्डूमाजरा कालोनी निवासी एक युवक की कार में आग लगा दी। यही नहीं, शक से बचने के लिए जाते-जाते उपद्रवियों ने इलाके में खड़ी कई अन्य वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। सेक्टर-38 वेस्ट स्थित डीएमसी कालोनी निवासी शिकायतकर्ता बंटी ने बताया कि रात को उनकी कार को अज्ञात व्यक्तियों ने आग के हवाले कर दिया। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो लोगों को कार का शीशा तोड़ते और उसमें आग लगाते देखा गया।

    पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान कार से आधार कार्ड, एसबीआई बैंक की चेकबुक, महत्वपूर्ण दस्तावेज, 1500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी चोरी हो गया। इसके अलावा नशे में धुत्त उपद्रवियों ने आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने सरकारी माडल हाई स्कूल सेक्टर-38 वेस्ट के बाहर खड़ी स्कूल बसों, कारों और अन्य वाहनों के शीशे पत्थर मारकर तोड़ दिए।

    इनमें टाटा स्कूल बस, हुंडई कार, होंडा अमेज, एक अन्य स्कूल बस व कार शामिल हैं। मौके पर हंगामा करने के बाद आरोपित फरार हो गए। फिलहाल मलोया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

    शिकायतकर्ता पर पहले भी हो चुका है हमला : बंटी पर नवंबर 2024 में भी पेट्रोल पंप पर हमला हो चुका है। उस समय कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बंटी ने बताया कि वह उस केस में आरोपितों के खिलाफ गवाही दे रहा है और तभी से उसे कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। उसका आरोप है कि यह ताजा हमला भी उन्हीं आरोपितों द्वारा करवाया गया है। लेकिन मलोया थाना पुलिस उनकी सुनने को तैयार नहीं है।