Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: फरीदाबाद-गुरुग्राम सहित सात शहरों में चलेंगी 450 इलेक्ट्रिक बसें, 'पीएम-ई-बस सेवा' योजना के तहत मिली मंजूरी

    By Bijender BansalEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 09:30 PM (IST)

    केंद्र सरकार के सहयोग से फरीदाबाद-गुरुग्राम सहित राज्य के सात शहरों में 450 इलेक्ट्रिक बसें जल्द शुरू की जाएंगी और इसके लिए स्वीकृत भी मिल गई है। केंद्रीय सहायता से शहरी क्षेत्रों में ढांचागत विकास और पीपीपी मॉडल पर इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल करके सार्वजनिक परिवहन सेवा को और मजबूत करने के लिए पीएम-ई-बस सेवा योजना देश भर के 169 शहरों के लिए स्वीकृत हुई है।

    Hero Image
    फरीदाबाद-गुरुग्राम सहित राज्य के सात शहरों में 450 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Electric Buses Will Run In Haryana 7 Cities: केंद्र सरकार के सहयोग से फरीदाबाद-गुरुग्राम सहित सात शहरों के लिए 450 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत की गई हैं।

    केंद्रीय सहायता से शहरी क्षेत्रों में ढांचागत विकास और पीपीपी मॉडल पर इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल करके सार्वजनिक परिवहन सेवा को और मजबूत करने के लिए पीएम-ई-बस सेवा योजना देश भर के 169 शहरों के लिए स्वीकृत हुई है।

    इन शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

    इसमें हरियाणा के सात शहर शामिल हैं। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर शामिल हैं।

    संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरी योजना पर केंद्र सरकार 20 हजार करोड़ रुपये की सहायता देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम को मिली मेट्रो परियोजना को मंजूरी 

    मंत्री ने यह भी बताया कि पिछले तीन साल के दौरान केंद्र सरकार ने गैर-मोटरीकृत परिवहन को बढ़ावा देने के लिए कोई फंड जारी नहीं किया गया है।

    वैसे केंद्र सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सेवा को मजबूत करने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम शहर के लिए 28.50 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी है।

    ये भी पढे़ं- जूनियर कोच के यौन शोषण का मामला गर्माया, अभय चौटाला ने सदन से किया वॉकआउट