मोहाली में 42 लाख के 2000 के नकली नोट पकड़ेे, तीन गिरफ्तार
चंडीगढ़ के पाास स्थित मोहााली मेंं दो युुवक और एक युवती को 42 लाख रुपये केे नकली नोट पकड़े हैं। ये सभी नोट 2000 रुपये की करंसी हैंं।

जेएनएन, मोहाली। नोटंंबदी के बाद तमाम दावों केे बावूजद नकली करंसी का काला कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैंं। चंडीगढ़ के नजदीक स्थित माेेहाली मेंं 42 लाख रुपये के नकली नोट पकड़ जाने से सनसनी फैल गई। येे नकली करंसी 2000 रुपये नए नोट के हैं। पुलिस ने इस नकली करंसी के साथ दो युवक और एक युवती को पकड़ा़ है। ये लोग काफी पढ़ेे-लिखे और अच्छे परिवार से तालुक्क रखते हैं। एक युवक बीटेेक है और दूसरा प्रॉपर्टी डीलर है। युवती एमबीए कर चुकी है।
आरोपियों में एक युवक बीटेक और युवती एमबीए, लालबत्ती लगी ऑडी कार मेंं ले जा रहे थे नोट
ये लोग लालबत्ती लगी ऑडी कार में यह जाली करेंसी ले जा रहे थे। मोहााली पुुलिस ने बताया कि इनकी कार को चेकिंग के लिए रोका गया और इस दौरान 42 लाख रुपये के दो हजार के नए नोट बरामद हुए। पुलिस ने कार मेंं सवाा दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मूल रूप से हरियाणा निवासी अभिनव वर्मा, कपूरथला निवासी बिशाखा वर्मा और लुधियाना निवासी सुमन नागपाल के तौर पर हुई है। अभिनव वर्मा फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का रहने वाला है।

पकडेे गए नकली नोोट के साथ पुलिस अधिकारी।
पढ़ें : नोट बंदी : श्मशान में पड़ा था छोटे भाई का शव, बड़ा भाई नई करंसी के लिए भटकता रहा
बिशाखा के पिता रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में उच्च पद पर कार्यरत है। अभिनव के माता पिता भी अच्छी पोस्टों पर लगे बताए जा रहे है। आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसपी सिटी परमिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पढ़ें : कार के बोनट में छिपा कर ले जा रहे थे पुराने नोट, लग गई आग
30 फीसदी कमीशन पर बदलते थे पुराने नोट
पुलिस ने बताया कि आरोपी तीस फीसदी कमीीशन लेकर पुराने 500 व 1000 हजार रुपये के नोट बदलते थे। आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर जगतपुरा के पास से पकड़ा गया। एसपी (सिटी) परमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के साथ इस काले धंधे में और कौन लोग शामिल हैंं इसकी जांंच की जा रही है। ये नोट कहांं प्रिंट किए गए इसकी जांच कीी जा रही है। पूरी मामले की जांच अलग-अलग टीमें बना कर की जा रही है।
पढ़ें : कार के बोनट में छिपा कर ले जा रहे थे पुराने नोट, लग गई आग
मार्केट में नोट की किल्लत पर आया आइडिया बीटेक और एमबीए है आरोपी
आरोपी अभिनव वर्मा ने बीटेक कर रखी है। बिशाखा एमबीए है और जाली कंरसी का धंधेे का आइडिया दोनों को सुमन नागपाल ने दिया। नागपााल लुधियाना में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। बाजार में दो हजार के नोट की किल्लत है और इसका फायदा उठाने के लिए इस लिए आरोपियों ने दो हजार के नोट छापे। वे उन लोगों को निशाना बनाते थे जो अपनी ब्लैक मनी को नई कंरसी के साथ चेंज करवाना चाहते थे। ऐस लोग आसाानी से जाल मेंं फंस जाते थे।
पढ़ें : पंजाब में नोटबंदी से होने लगी 'नशाबंदी' भी

पकड़ेे गए आरापियाें को ले जाते पुलिसकर्मी।
ऐसे मिली पुलिस को भनक
लोगों को नहीं मिल रहे मार्केट में पैसे
एक तरफ लोगों को मार्केट में नई कंरसी के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और नए कंरसी के जाली नोट आ गए है। बुधवार को भी बैंकों में कैश न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।