Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में अर्द्धसैनिक बलों पर एक दिन में 1.27 करोड़ खर्च

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 11:27 AM (IST)

    गुरमीत राम रहीम की सजा को लेकर पंजाब में पैरामिलिट्री फोर्स के 6375 जवान तैनात हैं। इन पर प्रतिदिन पंजाब सरकार को 1 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये का खर्च ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में अर्द्धसैनिक बलों पर एक दिन में 1.27 करोड़ खर्च

    चंडीगढ़ [कैलाश नाथ]। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौनशोषण मामले में दोषी करार दिए जाने को लेकर माहौल खराब होने की आशंका में तैनात किए गए अर्धसैनिक बलों पर पंजाब को एक दिन में 1.27 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। प्रदेश में अर्द्धसैनिक बलों की 85 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक कंपनी में 75 जवान हैं। सरकार के मुताबिक एक जवान पर एक दिन का खर्च 2,000 रुपये आ रहा है। इस तरह से 6375 जवानों पर एक दिन में पंजाब सरकार को 1 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये का खर्च उठाना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस के 11,000 जवान भी फील्ड में हैं। मालवा के ज्यादातर जिलों में सेना की तैनाती भी की गई है। कफ्र्यू अगर हट भी जाता है तो भी माहौल पूरी तरह सामान्य होने तक अर्धसैनिक बल प्रदेश में तैनात रहेंगे। पंजाब सरकार का अनुमान है कि करीब 125 करोड़ सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च आ सकता है।

    मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा की वजह से राज्य में बुलाए गए अर्द्धसैनिक बलों का खर्च भी डेरे से ही वसूला जाएगा। इसके लिए बाकायदा हाईकोर्ट से अपील की जाएगी। आखिर अर्द्धसैनिक बल का खर्च पंजाब क्यों उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक व निजी संपत्ति को हुए नुकसान के आकलन के लिए डिप्टी कमिश्नरों को बोल दिया गया है। रिपोर्ट आते ही हाईकोर्ट में लिस्ट दे दी जाएगी।

    डेरा प्रमुख को लेकर उत्पन्न हुए तनाव के कारण पंजाब में 85 अर्द्धसैनिक बलों को बुलाना पड़ा था। 75 कंपनियां तो 21 अगस्त को ही मिल गई थीं जबकि 10 कंपनियां 24 अगस्त को मिली थीं। इसके अलावा 25 अगस्त को डेरा प्रमुख के खिलाफ फैसला आने के उपरांत 10 जिलों में सेना बुलाई गई थी।

    मुख्यमंत्री का कहना है कि जो भी खर्च होगा, उसे डेरा से वसूलने के लिए हाईकोर्ट से अपील की जाएगी, क्योंकि डेरे के कारण तनाव पैदा हुआ। 11, 000 पुलिस मुलाजिमों को सड़कों पर उतारना पड़ा। यह खर्च पंजाब क्यों उठाए? यह पैसा पंजाब के लोगों का है, इसलिए डेरा से ही खर्च वसूला जाएगा। लोगों को हुए नुकसान के संबंध में कैप्टन ने कहा कि राज्य में 52 जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। डीसी को नुकसान का अंदाजा लगाकर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। यह रिपोर्ट आते ही हाईकोर्ट को सौंपा जाएगा। यहां बता दें कि हाईकोर्ट ने पहले ही निर्देश दिए हैं कि जो भी नुकसान होगा, उसका भुगतान डेरे की संपत्ति से किया जाएगा।

    डेरा प्रमुख की सजा पर कोई टिप्पणी नहीं की

    मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सुनाई गई 10-10 साल की सजा पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा, कोर्ट का फैसला है, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मेरा काम कानून व्यवस्था को बनाए रखने का था, जो पंजाब सरकार ने किया।

    गोली कांड में मारे गए लोगों को 'शहीद' कह बैठे कैप्टन

    मुख्यमंत्री 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा और सेना द्वारा चलाई गई गोली में मारे गए पंजाब के 11 डेरा प्रेमियों को 'शहीद' कह बैठे। बाद में उन्होंने अपने शब्दों में सुधार करते हुए सवाल किया, गोलीकांड में मारे गए हैं और क्या कहा जाए।

    यह भी पढ़ेंः जेल में रातभर करवटें बदलता रहा गुरमीत, खाना भी नहीं खाया