Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: 114 नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो हेरोइन और लाखों रुपये बरामद

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:38 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 120वें दिन 114 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनसे हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की गई। राज्य भर में 367 स्थानों पर छापेमारी की गई और 77 एफआईआर दर्ज की गईं। सरकार की नशा मुक्ति रणनीति के तहत 54 लोगों को इलाज के लिए प्रेरित किया गया और कई मेडिकल स्टोरों की जांच की गई।

    Hero Image
    पंजाब में 114 नशा तस्कर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। युद्ध नशे विरुद्ध के 120वें दिन पंजाब पुलिस ने 114 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.1 किलो हेरोइन और 9.6 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इस प्रकार सिर्फ 120 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 19,735 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 85 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की भागीदारी वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 367 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्यभर में 77 एफआइआर दर्ज की गईं।

    उन्होंने बताया कि पूरे दिन चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 399 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार ने नशों के खात्मे के लिए ‘तीन स्तरीय रणनीति’ प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), नशा मुक्ति (डी एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) लागू की है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के तहत 54 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास के लिए इलाज लेने के लिए तैयार किया है।

    इसके साथ ही पुलिस टीमों द्वारा कमिश्नरेट जालंधर, होशियारपुर, एसबीएस नगर, जालंधर ग्रामीण, कपूरथला और रूपनगर सहित छह जिलों में 332 दवा दुकानों (मेडिकल स्टोरों) की भी जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं वहां से नशीली गोलियां या अन्य मादक दवाएं तो नहीं बेची जा रही हैं।