Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब--शालीमार माल का एमडी तीन दिन के रिमांड पर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 16 Mar 2014 01:03 AM (IST)

    फोटो - 5

    -10 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

    करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पंचकूला सेक्टर 5 के शालीमार मेगा माल के एमडी आरके अग्रवाल आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने शुक्रवार रात चंडीगढ़ के सेक्टर 8 से गिरफ्तार कर लिया। अग्रवाल को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। सेक्टर 9 निवासी केवल गर्ग ने एमडी आरके अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप के मुताबिक मॉल खुलने के बाद आरके अग्रवाल ने न तो उसे जमीन के पैसे दिए, न ही जमीन का किराया दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में दस करोड़ बीस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस मामले में कंपनी की डायरेक्टर अग्रवाल की पत्नी कमलेश अग्रवाल और इंडस बैंक के ब्रांच मैनेजर जतिंदर सिंह की तलाश में लगी हुई है।

    शिकायतकर्ता ने नवंबर 2013 में पुलिस को शिकायत दी थी कि 2004 में इंवेस्टमेंट के लिए उनकी एमएस शालीमार इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी आरके अग्रवाल से मुलाकात हुई थी। शालीमार मेगा मॉल बनाने में उन्होंने तीसरा हिस्सा 10.20 करोड़ रुपये अग्रवाल को दिए थे। शर्त के मुताबिक मॉल में किराया और शोरूम बिकने के दौरान उनको हिस्सा मिलेगा। इसके लिए उन्होंने और अग्रवाल ने सेक्टर 8 के इंडस बैंक में ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए कि मॉल बनने के बाद अग्रवाल ने कई शोरूम बेच दिए। इसके अलावा हर महीने लाखों रुपये किराया आ रहा है, लेकिन उन्हें कोई हिस्सा नहीं दिया गया। जब वह अकाउंट को चेक करने गए तो पता चला कि बैंक के ब्रांच मैनेजर जतिंदर कुमार से मिलकर उन्होंने ज्वाइंट अकाउंट को बंद करवाकर खुद के नाम कर लिया था। शिकायत मिलने के बाद आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने मामले में लीगल राय लेने के बाद शुक्रवार को सेक्टर 3 थाने में सेक्टर-8 सी स्थित शालीमाल एस्टेट के एमडी कमलेश अग्रवाल, डायरेक्टर, जतिंद्र सिंह, चेयरमैन आरके अग्रवाल और इस कंपनी के ब्रांच मैनेजर जतिंद्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।