सुभदीप की अपील ने स्कूलों को दिलाई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी, ट्रांसपोर्टेशन सुविधा देने वाला पंजाब बना पहला राज्य
Bathinda News बठिंडा की बेटी सुभदीप कौर की अपील ने पंजाब के स्कूलों को ट्रांसपोर्ट पॉलिसी दिलवाई है। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा देने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है। इससे पहले पूरे देश में किसी भी राज्य द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा नहीं दी जा रही। सरकार के इस फैसले का अभिभावकों ने स्वागत किया है।

बठिंडा, जागरण संवाददाता: बठिंडा की बेटी सुभदीप कौर की मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान को की गई एक अपील ने राज्य के सरकारी स्कूलों को ट्रांसपोर्ट पॉलिसी दिलवा दी है। असल में सुभदीप कौर ने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाकर एमीनेंस स्कूल में दाखिला न ले अपने पर असमर्था जाहिर की थी।
उनके पास स्कूल आने जाने के लिए कोई साधन नहीं था। इस वीडियो पर गौर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह फैसला लिया है कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी।
बठिंडा जिला की निवासी सुभदीप कौर को स्कूल ऑफ एमिनेंस, बंगीकलां में दाखिला मिला था, पर उसको स्कूल जाने के लिये ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत थी। जिसके चलते उसने एक वीडियो के जरिये इंटरनेट मीडिया की मदद से मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान को अपील की थी कि वह अपना भविष्य सुनहरा बनाना चाहती है जिसके लिये शिक्षा की एक उपाय है और वह ट्रांसपोर्ट की दिक्कत के कारण अपना यह सुपना पूरा नहीं कर पायेगी।
शिक्षा विभाग पंजाब और परिवहन विभाग पंजाब को दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री पंजाब ने इस वीडियो पर तुरंत कार्रवाई करते हुये शिक्षा विभाग पंजाब और परिवहन विभाग पंजाब को निर्देश दिये थे कि सरकारी स्कूलों के लिये एक बढ़िया ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बनायी जाये जिससे हमारे पढ़ने के इच्छुक बच्चों को पढ़ने के लिये मदद मिल सके।
मुख्यमंत्री पंजाब शुरू से ही लड़कियों को शिक्षा के अवसर मुहैया करवाने में कार्यरत हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुये स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम करते हुये मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने कई क्रांतिकारी कदम उठाये हैं।
इसी कड़ी के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों की आवाजाही की सुविधा को सुखद बनाने की दिशा में काम करते हुये पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में ट्रांसपोर्टेशन सुविधा प्रदान कर रही है ताकि स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल की दूरी ज्यादा होने की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही न छोड़नी पड़े।
ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान करने वाला बना पहला राज्य
सरकारी स्कूलों में ट्रांसपोर्टेशन सुविधा प्रदान करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है। इससे पहले पूरे देश में किसी भी राज्य द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा नहीं दी जा रही।
21 करोड़ रुपये खर्च होगें इस सुविधा पर
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा 21 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं जिसका लाभ 20,000 विद्यार्थियों को मिल रहा है। यह स्कीम सबसे पहले पंजाब राज्य के 117 स्कूल ऑफ एमीनेंस और 20 वह सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगी जहां लड़कियों की संख्या ज़्यादा होगी। सरकार के इस फैसले का अभिभावकों ने स्वागत किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।