लोन पर ली पिकअप गाड़ी, किश्ते बाकी रहने पर फाइनेंस अधिकारियों ने घर जाकर धमकाया; व्यक्ति ने किया सुसाइड
बठिंडा के गांव बीड़ तालाब निवासी बलकरण सिंह नामक एक व्यक्ति ने एक फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद मृतक व्यक्ति के परिजनों ने धरना-प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया और धरना हटा लिया। थाने में फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया था जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बठिंडा, जागरण संवाददाता। बठिंडा के गांव बीड़ तालाब निवासी बलकरण सिंह नामक एक व्यक्ति ने एक फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद मृतक व्यक्ति के परिजनों व गांव वालों ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले उक्त कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना सदर बठिंडा के आगे रोष धरना दिया।
धरने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का भरोसा
करीब तीन घंटे तक धरना देने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया और धरना हटा लिया। मृतक बलकरण सिंह के बेटे ने बताया कि उसके पिता ने मित्तल माल के पास स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से पिकअप गाड़ी लोन पर ली थी। लोन उसकी माता सर्बजीत कौर के नाम पर हुआ था।
अधिकारियों की धमकी के बाद पिता ने की खुदकुशी
कुछ किश्तें नहीं भरे जाने पर कंपनी के अधिकारी उनके घर में आए। उन्होंने पिता को किश्तें नहीं भरने पर धमकियां देकर चले गए। जिससे उसके पिता ने खुद को बेइज्जत महसूस करते हुए खुदकुशी कर ली। जिसके बाद शुक्रवार को उसके परिजनों ने गांववासियों को लेकर थाने के बाहर रोष धरना दिया।
फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों से हो रही पूछताछ
डीएसपी देहाती हीना गुप्ता ने कहा कि पहले मृतक के बेटे की ओर से दिए गए बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद जांच के बाद अगर किसी का नाम भी आता है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस की ओर से कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना उठा लिया। उधर थाने में फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया था, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।