भ्रष्टाचार मामले में मनप्रीत बादल की तलाश तेज, पुलिस को है डर; देश छोड़कर भाग सकते हैं पूर्व वित्त मंत्री
मनप्रीत बदल की मुश्किलें बढती जा रही हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने आरोपित बादल की तलाश शुरू कर दी है। टीमों ने पंजाब हिमाचल प्रदेश हरियाणा दिल्ली उत्तराखंड और राजस्थान की कई जगहों पर छापामारी की है। बता दें कि ये छापामारी एक लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद की गई है। पुलिस को डर है कि मनप्रीत बादल इस छापामारी के चलते विदेश भाग सकते हैं।

एएनआई, बठिंडा। Manpreet Badal Case: मॉडल टाउन फेज-1 बठिंडा में दो प्लॉटों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के मामले में मनप्रीत बदल (Manpreet Badal) की मुश्किलें बढती जा रही हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) की टीमों ने आरोपित बादल की तलाश शुरू कर दी है।
टीमों ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान की कई जगहों पर छापामारी की है। बता दें कि ये छापामारी एक लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद की गई है। पुलिस को डर है कि मनप्रीत बादल इस छापामारी के चलते विदेश भाग सकते (Badal May Run Foreign) हैं।
इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
मालूम हो कि मनप्रीत बादल की जमानत याचिका 26 सितंबर को दायर की गई थी। वहीं सतर्कता विभाग द्वारा बादल के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने के बाद इसे वापस ले लिया गया था। बादल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
देश छोड़कर भाग सकते हैं बादल
खास बात ये है कि पुलिस को डर है कि बादल देश छोड़कर भाग सकते हैं, इसी कारण उनको रोकने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। वहीं इस मामले में बादल के साथ-साथ चार अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले में अब तक विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में राजीव कुमार (निवासी न्यू शक्ति नगर), अमनदीप सिंह (निवासी लाल सिंह बस्ती), और विकास अरोड़ा (निवासी टैगोर नगर) शामिल है।
बादल के खिलाफ इस विधायक ने किया था मामला दर्ज
सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि बठिंडा शहर के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा मनप्रीत सिंह बादल और अन्य के खिलाफ दायर एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।