Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अदालत में पेश होने के आदेश को किया नजरअंदाज, दो महिलाओं समेत आठ लोगों को किया PO घोषित

    पंजाब के बठिंडा जिले की अलग-अलग अदालतों में चल रहे मामलों की पेशियों पर नहीं पहुंचने वाली दो महिलाओं समेत आठ लोगो को अदालत ने पीओ घोषित कर दिया है। अदालत के आदेशों पर थाना सिविल लाइन और सिटी रामपुरा पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। ताकि पुलिस इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर सके।

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 10 Sep 2023 01:56 PM (IST)
    Hero Image
    अदालत में पेश होने के आदेश को नजरअंदाज करने वाली दो महिलाओं समेत आठ लोग PO घोषित (फाइल फोटो)

    बठिंडा, जागरण संवाददाता। जिले की अलग-अलग अदालतों में (Bathinda District Courts) चल रहे मामलों की पेशियों से लगातार गैर हाजिर रहने वाली दो महिलाओं समेत आठ लोगो को अदालत ने पीओ (Proclaimed Offender) घोषित किया है। अदालत के आदेशों पर थाना सिविल लाइन और सिटी रामपुरा पुलिस (Civil Line & City Rampura Police) ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को अदालत ने भेजी शिकायत

    थाना सिविल लाइन पुलिस के अनुसार एडिशनल सेशन जज डा. राम कुमार सिंगला, मैडम शिंपा रानी और ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास बठिंडा की जज राजवीर कौर की अदालतों द्वारा पुलिस को अलग-अलग शिकायतें भेजीं गई।

    इन लोगों के खिलाफ चल रहा है कोर्ट में केस

    इन शिकायतों में बताया गया कि आरोपित प्रेम सिंह निवासी बठिंडा, मलकीत कौर निवासी गांव लेहरा मोहब्बत जिला बठिंडा, अश्वनी सिंगला, उसकी पत्नी स्वीटी सिंगला निवासी लेहरागागा जिला संगरूर, हरी राम निवासी गांव खोखर जिला संगरूर, पंचम कुमार वर्मा निवासी अमरीक सिंह रोड बठिंडा और ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास फूल की जज जैसमीन की अदालत द्वारा थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत भेजी गई। इस शिकायत में बताया गया कि आरोपित बूटा सिंह निवासी रामपुरा मंडी और हरविंदर सिंह निवासी भदौड़ जिला बरनाला के खिलाफ उनकी अदालतों में केस चल रहे है।

    सभी आरोपितों को भगोड़ा किया घोषित

    अदालतों की तरफ से सभी आरोपितों को कई बार समन जारी कर निजी तौर पर अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए, लेकिन आरोपितों ने अदालत के आदेशों का ना मानते हुए अब तक हुई सभी पेशियों से गैर हाजिर रहे है। इसके चलते अदालत ने सभी आरोपितों को भगोड़ा घोषित करते हुए उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है, ताकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर सके।

    ये भी पढ़ें:- पंचायतों को भंग करने के मामले में अदालत ढीली पड़ी लड़ाई, पंजाब के आला अधिकारी भी एजी से नाराज