प्रताप बाजवा के ग्रेनेड वाले बयान पर हुआ एक्शन तो भड़के राजा वड़िंग, CM भगवंत मान को जमकर सुनाया
पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बयान दिया था कि राज्य में 50 ग्रेनेड आए हैं। इस बयान को लेकर पंजाब में माहौल गरमाया हुआ है। इस बयान को लेकर पंजाब पुलिस ने भी बाजवा से पूछताछ की है। इस पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बयान दिया है। उन्होंने भगंवत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के चंडीगढ़ स्थित घर पर रविवार को पंजाब पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाने पर पंजाब में राजनीतिक माहौल गर्माया गया है। पुलिस ने बाजवा से यह पूछताछ उनकी तरफ से टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब में ग्रेनेड आने के बयान को लेकर की जा रही है।
इसे लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वंडिंग ने पंजाब सरकार पर हमला करते चेतावनी दी कि वह पंजाब में असामाजिक व देशद्रेही ताकतों पर कार्रवाई करने की बजाय विपक्ष पर हमला करने से गुरेज करे। इससे पंजाब का माहौल खराब होगा व कांग्रेस विपक्ष के किसी भी नेता पर होने वाली बदले की कार्रवाई का मुंह-तोड़ जबाव देगी।
बाजवा ने कहा था- पंजाब में 50 ग्रेनेड आए
राजा वड़िंग ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं। इस बयान के बाद उन्हें पंजाब सरकार निशाने पर ले रही है।
वहीं राजा वडिंग ने सीएम भगवंत मान की तरफ से जारी वीडियो पर भी टिप्पणी करते कहा कि वह कह रहे हैं कि बाजवा से उनके बयान का हिसाब मांगा जाएगा।
उन्होंने पाकिस्तान से उनके सीधे कनेक्शन की बात कहकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि 48 दिन पहले ही हिंदू नेता पर हमले की खबर आईबी ने दी थी।
वडिंग ने बाजवा का किया बचाव
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि प्रताप सिंह बाजवा को कैसे सूचना मिली। गृह मंत्री व मुख्यमंत्री पंजाब का सुरक्षा तंत्र नहीं संभाल पा रहे हैं। राज्य में आतंकी पहले हैड-ग्रेनेड से पुलिस थानों व मुख्यालयों पर हमला करते हैं व अब नेताओं को निशाने पर ले रहे हैं।
प्रताप सिंह बाजवा ने यह बयान विभिन्न सोर्स व समाचारपत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर दिया है। राज्य का एक जिम्मेवार नेता होने के नाते वह सुरक्षा को लेकर आशंका जता रहे हैं। सीएम कांग्रेस पर बिना तथ्यों के सीधा हमला कर रहे हैं।
लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता राजा वड़िंग ने कहा कि पुलिस लूट, हत्या, गैंगस्टर पर रोक लगाने की बजाय विपक्ष के नेताओं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं है। पंजाब सरकार राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश न करे व बाजवा पर किसी तरह का एक्शन लेने की साजिश न करे वर्ना राज्य में कांग्रेस सड़कों पर उतरने पर मजबूर होगी।
उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सरकार की इंटेलीजेंस की नाकामी साबित हो चुकी है। पंजाब के अफसर राज्य सरकार के साथ हा में हा मिला रहे हैं, जबकि सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। हम किसी से डरते नहीं है, बल्कि अगर किसी विपक्षी नेता पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की, तो इसके परिणाम पंजाब के लिए खतरनाक होंगे।
गुरपतवंत सिंह पन्नू जो पंजाब से बाहर विदेश में बैठा साजिश रच रहा है व सरकार उसे आज तक गिरफ्तार कर नहीं ला सकी। पहली बार पंजाब में गहरी साजिश के तहत हिंदू नेताओं, मंदिरों पर हमले हो रहे हैं जो पहली बार हुआ है व यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।
पंजाब सरकार बैसाखी पर्व पर किसी तरह की गलत रीत पैदा न करे। कांग्रेस की मांग है कि हिंदूस्तान की सरजमी पर खालिस्तान की बात करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करे। वही विपक्ष की आवाज दबाकर असल सच्चाई से भागकर पंजाब में फिर से माहौल खराब करने की कोशिश न करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।