पंजाब में 50 बम, 18 फटे कुछ बाकी... प्रताप बाजवा के बयान पर भड़के CM मान; कहा- लोगों के मरने का इंतजार कर रहे थे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के 50 बम वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर बाजवा का उद्देश्य आतंक फैलाना है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मान ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस ने इस बयान को लेकर बाजवा से पूछताछ भी की है।

एएनआई, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कांग्रेस नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के '50 बम' वाले बयान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान का उद्देश्य आतंक फैलाना है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इस मुद्दे को स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या वे देश के दुश्मनों के साथ शामिल थे। उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे बाजवा से मिलें और उनसे उन स्थानों को इंगित करने के लिए कहें जहां बम रखे गए हैं।
सीएम मान ने वीडियो संदेश किया जारी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यदि आपने पंजाब में आतंक फैलाने के लिए ऐसा बयान दिया है, तो यह एक गंभीर अपराध है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस नेताओं को सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे देश के दुश्मनों के साथ शामिल हैं। मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि वे बाजवा से मिलें और उनसे उन स्थानों को इंगित करने के लिए कहें जहां बम रखे गए हैं।
मान ने बाजवा से जानकारी का स्रोत पूछा
पंजाब के सीएम ने अपने हमले को तेज करते हुए विपक्ष के नेता बाजवा से पूछा कि राज्य में बमों की मौजूदगी के बारे में उनके पास जो जानकारी है, उसके अनुसार पाकिस्तान के साथ उनके क्या संबंध हैं।
मान ने पूछा कि अगर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने जानकारी दी है कि पंजाब में 50 बम पहुंच चुके हैं, उनमें से 18 फट चुके हैं और 32 बम अभी फटने बाकी हैं। आपको यह जानकारी कैसे मिली?
उन्होंने कहा कि आपका पाकिस्तान से क्या संबंध है कि वहां के आतंकवादी सीधे आपको फोन करके बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं? आपका स्रोत क्या है?
पंजाब पुलिस को बताते कि कहां बम है- भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर ऐसी जानकारी इतने बड़े नेता के पास आई है, तो उनकी जिम्मेदारी थी कि वे पंजाब पुलिस को बताते कि यहां बम हैं। क्या वे बम फटने और लोगों के मरने का इंतजार कर रहे थे ताकि उनकी राजनीति चलती रहे?
फिलहाल प्रताप सिंह बाजवा अपनी टिप्पणी के लिए आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में 50 बम पहुंच चुके हैं और उनमें से 18 पहले ही फट चुके हैं, जबकि 32 बम अभी फटने बाकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।