Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSEB Class 8th Result: लवप्रीत कौर ने मां-बाप को दिया सफलता का श्रेय, टॉप करने के बाद भी इस बात का है मलाल

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 10:16 AM (IST)

    PSEB Class 8th Result लवप्रीत कौर का कहना है कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरे स्कूल का स्टाफ मेरी दूसरी माता और पिता का विशेष स्थान है। लेकिन आज मुझे मलाल ...और पढ़ें

    Hero Image
    आठवीं में प्रथम स्थान पाने लवप्रीत कौर को मलाल है कि आज उनकी मां कामयाबी नहीं देख पाई

    बुढलाड़ा, बलविंदर जिंदल। शिक्षा के क्षेत्र में जिला मानसा ने पिछड़ेपन का धब्बा धो दिया है। लेकिन एक बार फिर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित आठवीं कक्षा के नतीजे में स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या बुढलाड़ा की लड़कियों पहला और दूसरा स्थान हासिल करने मानसा जिले का पंजाब भर में नाम रोशन किया है । क्योंकि हाल ही में पांचवी पांचवी कक्षा के नतीजे में जिला मानसा की लड़कियों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के नतीजे में लवप्रीत कौर ने 600 अंकों में पूरे अंक प्राप्त कर पंजाब में पहला और उक्त स्कूल की ही दूसरी छात्रा गुरुअंकित कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, माता-पिता और जिले का नाम पंजाब भर में रोशन किया है। भले ही लवप्रीत कौर पर चार वर्ष की आयु में माता का साया उठ गया, लेकिन उसकी हिम्मत और कुछ पाने की तमन्ना ने किसी भी मुश्किल को अपनी पढ़ाई में वादा नहीं पढ़ने दिया।

    मेरी कामयाबी का श्रेय मेरे मां-बाप को जाता है

    लवप्रीत कौर का कहना है कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरे स्कूल का स्टाफ मेरी दूसरी माता और पिता का विशेष स्थान है। लेकिन आज मुझे मलाल है कि मेरी जग जननी मां कुलविंदर कौर मेरी कामयाबी को नहीं देख पाई। उधर दूसरा स्थान प्राप्त करने गुरु अंकित कौर दलित परिवार से संबंध रखती है। उनके माता पिता का कहना है कि उनकी बेटी सुबह 5 बजे उठकर पड़ती और साढ़े 6 बजे स्कूल जाने के लिए तैयार होती और हर वक्त अपनी मां के साथ घर में काम करवाती थी।

    अमृतसर के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

    पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले की मेरिट सूची में अमृतसर की लड़कियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। महज दो लड़कों ने मेरिट सूची में स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। वही अमृतसर जिले का 98.88 प्रतिशत के साथ पास प्रतिशत की सूची में पांचवां और तरनतारन जिले का 98.59 पास प्रतिशत के साथ आठवां स्थान रहा है। अमृतसर व तरनतारन को यह स्थान पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए प्रदेश भर के 23 जिलों की सूची में मिला है।

    अमृतसर के कुल 28 हजार 560 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 28241 विद्यार्थी पास हुए और वही तरनतारन जिले के 13505 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 13315 विद्यार्थी पास हुए है। खास बात यह रही कि अंबर स्कूल नवा तनेल की 12 छात्राएं मेरिट सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है।