PSEB 8th Result 2023: जारी हुआ पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट, लड़कियों का रहा दबदबा; यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
PSEB 8th Result 2023 पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। अमृतसर के कुल 28 हजार 560 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 28241 विद्यार्थी पास हुए और वही तरनतारन जिले के 13505 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 13315 विद्यार्थी पास हुए है।

अमृतसर, अखिलेश सिंह यादव। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज शक्रवार को घोषित किए गए। जिले की मेरिट सूची में अमृतसर की लड़कियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। महज दो लड़कों ने मेरिट सूची में स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। वही अमृतसर जिले का 98.88 प्रतिशत के साथ पास प्रतिशत की सूची में पांचवां और तरनतारन जिले का 98.59 पास प्रतिशत के साथ आठवां स्थान रहा है। अमृतसर व तरनतारन को यह स्थान पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए प्रदेश भर के 23 जिलों की सूची में मिला है।
अमृतसर के कुल 28 हजार 560 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 28241 विद्यार्थी पास हुए और वही तरनतारन जिले के 13505 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 13315 विद्यार्थी पास हुए है। खास बात यह रही कि अंबर स्कूल नवा तनेल की 12 छात्राएं मेरिट सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस सूची में सबसे अधिक जगह बनाई है।पीएसईबी की ओर से जारी की गयी मेरिट सूची में अमृतसर जिले में पहला स्थान 99.17 प्रतिशत के साथ स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल धूलका के विद्यार्थी अनमोलदीप कौर को मिला है। उसने 600 में से 595 अंक मिले है।
विद्यार्थियों ने रचा इतिहास
वही दूसरे स्थान पर रहने वाले कोटला सुल्तान सिंह के दशमेश सीसे स्कूल की राजबीर कौर 99 प्रतिशत के साथ 594 अंक के साथ दूसरा और इसी स्कूल की छात्रा राजबीर कौर को 593 अंक के साथ तीसरा स्थान मिला है। उसके 98.83 प्रतिशत अंक आए। सरकारी हाई स्कूल खानपुर शेरों की करणप्रीत कौर को 593 अंक के साथ चौथा और अंबर स्कूल नवा तनेल की पवनप्रीत कौर, सरकारी सीसे स्कूल कोट बाबा दीप सिंह की मेहरप्रीत कौर को 592 अंक के साथ पांचवां, प्रिमरोजिज स्कूल कोट आत्मा राम की हरलीन कौर को 591 अंक मिले हैं।
लिटिल फलावर स्कूल झब्बाल रोड की सीरत को 591 अंक, अंबर स्कूल नवा तनेल की महकप्रीत कौर को 591 और अमनदीप कौर ने भी 591 अंक, गुरु नानक पब्लिक स्कूल चननके अड्डा नाथ दी खुई की छात्रा संदीप कौर के 591 अंक के साथ संयुक्त रूप से छठा स्थान मिला। सरकारी मिडिल स्कूल भैणी की पलक बावा और अंबर पब्लिक स्कूल नवा तनेल की छात्रा किरणदीप कौर, प्रिमरोजिज स्कूल की अरविशदीप कौर को 590-590 अंक मिले और सयुक्त रूप से सातवां स्थान हासिल किया।
सरकारी मिडिल स्कूल गंदली की खुशप्रीत कौर व अरशदीप कौर को 589 अंक, अंबर पब्लिक स्कूल की मुस्कानप्रीत कौर, लवप्रीत कौर, शरणप्रीत कौर, तनवीर कौर श्री गुरु अंगद देव स्कूल चमियारी की जीवन जोत कौर, सरकारी गल्र्स हाई स्कूल अटारी की मनीषादीप कौर ने 589 अंक के साथ संयुकत रूप से आठवां स्थान हासिल किया। बाबा जागो शहीद आदर्श स्कूल कोहाली की मनसीरत कौर को 588, खालसा कालेज सीसे स्कूल के नीतीश चौरसिया, अंबर स्कूल नवा तनेल की महकदीप कौर को 588, जसलीन कौर को 588, रेवन स्कूल मजीठा की अवनीत कौर को 588 के साथ संयुकत रूप से नौवां स्थान हासिल किया।
अशोका सीसे स्कूल अजीत सिंह चौक अमृतसर की कशिश ने 589, गुरु नानक पब्लिक स्कूल चननके अड्डा नाथ दी खुई की लवजोत कौर, श्री गुरु गोबिंद सिंह सीसे स्कूल चुंग की अरनूरबीर कौर ने 587, रेवन सकूल मजीठा की गुरपिंदर कौर ने 587, अशोका सीसे स्कूल अजीत सिंह चौक अमृतसर की अमनदीप कौर ने 587, गुरु अंगद देव सीसे स्कूल चमियारी की समरीन कोर ने 587, अंबर स्कूल नवा तनेल की अमानतप्रीत कौर ने 587 और इसी स्कूल की अमृतप्रीत कौर ने 587 व कामरेड सोहन सिंह जोश सरकारी सीसे स्कूल चेतनपुरा के अरनप्रताप सिंह ने 587 अंक लेकर संयुकत रूप से दसवां स्थान हासिल किया।
लड़के रहे फिसड्डी, लड़कियों ने मारी बाजी
प्रदेश भर की जारी की गई मेरिट सूची में कुल 356 विद्यार्थियों ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। उसमें अमृतसर जिले के कुल 30 विद्यार्थी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। वही जिले की मेरिट सूची में 28 गल्र्स है और दो लड़के बमुश्किल अपनी जगह बना पाए।
ऑटो रिक्शा चालक की बेटी बनी जिले की टॉपर
अनमोलदीप कौर के पिता हरदेव सिंह पेशे से आटो रिक्शा चालक है। मां कुलविंदर कौर गृहिणी है। बेटी अनमोलदीप ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने पिता और मां के सपनों को पूरा जोर लगाएगी। उसने डाक्टर बनने की सोच रखी है। पढ़ लिख कर डाक्टर बनेगी और समाज की सेवा करने के साथ साथ अपने माता पिता के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगी। उसका एक भाई तीसरी कक्षा का छात्र है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।